आवेदक:- वीरेंद्र सिंह पिता शिवराज सिंह उम्र 33 वर्ष
निवासी ग्राम हासलखेड़ी पोस्ट लायरा तहसील बीना जिला सागर
आरोपिय:- निशा रतले सुपर बाइजर प्रभारी परियोजना अधिकारी कार्यालय महिला बाल विकास विभाग परियोजना बीना जिला सागर
विवरण:- आवेदक की पत्नी श्रीमती रितु ठाकुर की नियुक्ति 6.1.2020 को आंगनवाड़ी केंद्र हासलखेड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर हुई है। आवेदक की पत्नी की, की गयी नियुक्ति के एबज में आरोपिया द्वारा 20,000/- बीस हजार रुपये की मांग कर रही थी
जो आज दिनांक को आरोपिया आवेदक से 10,000/- दस हजार रुपये लेते हुये पकड़ी गई
घटना स्थल:- परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास बीना ग्रामीण का स्थापना शाखा का कमरा रिश्वत राशि:- 10000/- दस हजार रुपये