विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में सीएमएचओ कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सागर 07 मार्च 2020/ विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. एम.एस.सागर मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर नेे कहा कि महिलाओ को बराबर का सम्मान देना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा बड़ा नही महिलाये हर फील्ड में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं आज महिला पुरूष के बीच कार्य के दौरान भेदभाव खत्म हो गया हैं महिलाएं बेहतर कार्य कर रही हैं महिलाएं अपने दायित्व को समझें और आगे बढ़े ।
श्रीमति जाली शाबू डीपीएचएन ने कहा कि आज उच्च पदों पर समानता के आधार पर महिलाएं पदस्थ है कठिन परिश्रम के दम पर देश में कई महिलायें की एक अलग पहचान बनी हुई । महिला एक पीढी के समानता और अपने अधिकार को साकार कर रही है ।
डॉ. एम.एस. सागर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज एक नई परम्परा का शुभारंम किया जो कार्यालय में पदस्त समस्त महिला अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया सभी की ओर आभार प्रकट किया । श्रीमति रेखा अग्रवाल ने इस अवसर पर एक कविता का वाचन किया, इस कार्यक्रम में डॉ. एल.एस. शाक्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी – 2 डॉ. एम.एल.जैन स्वास्थ्य अधिकारी – 3 एव समस्त महिला , पुरुष अधिकारी व कर्मचारी गण द्वारा हस्ताक्षर किये गये ।।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212