बाल मजदूरों को कराया मुक्त..इन फैक्ट्रियों/कारखानों पर हुई कार्यवाही

सागर–/आज दिनांक 4/ 2/20 को श्रम विभाग टास्क फोर्स के साथ विशेष किशोर पुलिस इकाई महिला बाल विकास चाइल्ड लाइन दे सागर शहर के अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री पर जाकर चेक किया तो गुप्ता फैक्ट्री सुगंधी भंडार राजीव नगर वार्ड मोती नगर वहां 11 बच्चे जो बाल श्रम करते हुए मिले इनमें से 5 बच्चे 12 ,13 वर्ष के बाद 8 बच्चे 15, 16 वर्ष के बा प्रताप किराना भंडार शास्त्री वार्ड पगारा रोड पर दो बच्चे 1212 वर्ष के कार्य कर रहे थे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई 7 बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर माता-पिता को सुपुर्द किया गया गंगा प्रोटेक्ट अगरबत्ती यहां भी दो लड़कियां 16 वर्ष की कार्य करती हुई मिली कार्यवाही की गई आज कुल 15 बच्चे को बालश्रम से मुक्त कराया जिसमें तीन लड़कियां 12 लड़के जिन स्थानों पर कार्यवाही हुई उनके नाम प्रताप किराना स्टोर शास्त्री वार्ड श्री गंगा प्रोटेक्स अगरबत्ती शास्त्री वार्ड गुप्ता सुगंधी भंडार अगरबत्ती राजीव नगर वार्ड तीन जगह कार्यवाही हुई इस में शामिल की मेंबर टास्क फोर्स विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी साजिद खान महिला बाल विकास अरुण शर्मा अनुराग पटेल चाइल्ड लाइन से खेमराज पटेल सोनम रजक श्रम विभाग से गणेश प्रसाद जाटव ओपी त्रिपाठी एसके शुक्ला पीके जैन श्वेता मेहरा स्मिता अहिरवार लाल से नरवरिया देवेंद्र मोदी ड्राइवर मुकेश यादव शामिल रहे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top