मामला सागर के थाना गौरझामर, तहसील केसली के ग्राम बमनी का जहाँ एक 15 वर्षीय बालिका का बाल विवाह आज होने जा रहा था सूचना पर विशेष किशोर पुलिस इकाई चाइल्ड लाइन पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना गौरझामर पहुंच वहां से स्टाफ लेकर रवाना बभनी गांव हुए शादी की तैयारियां चल रही थी जब टीम वहां पहुची तो सभी रस में हो रही थी टेंट लग चुका था टीम ने वहां जाकर जब लड़की के पिता व माता को बुलवाया तो उनसे कहा कि क्या बाल विवाह कानूनन जुर्म है तब वह अपनी मजबूरी बताने लगे कि चंदा कर हम बेटी का विवाह कर रहे हैं मैं बहुत बीमार रहता हूं इसलिए यह विवाह कर रहा हूं अपनी परेशानियां बीमारी की बता रहा था कि मैं बहुत बीमार रहता हूं घर ही खराब स्थिति में है मुझे यह विवाह कर लेने दीजिए पर जब हम ने बताया बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत 2 वर्ष का कारावास व ₹100000 तक का जुर्माना हो सकता है तब वही बड़ी मुश्किलों से ना करने के लिए राजी हुए टीम सदस्य ज्योति तिवारी, अवधेश खरे, सतीश तिवारी, मुकेश यादव चाइल्ड लाइन से खेमराज पटेल सोनम रजक महिला बाल विकास से कीर्ति जैन गौरझामर शालिगराम अग्निहोत्री स्टाफ हंड्रेड डायल स्टाफ शामिल
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 22 / 12 : सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम
तैयारियां हो गयी थी पूरी टीम ने बीच आयोजन में पहुच बाल विवाह रुकवाया
KhabarKaAsar.com
Some Other News