लंबे कयास के बाद आज सुबह 4 बजे जिले का आबकारी ठेका तय हो गया जिसमें सारी देशी अंग्रेजी शराब दुकानों का 1 वर्षीय टेंडर साहू कंपनी को मिला
सागर(मप्र)–/जिले की समस्त देशी विदेशी शराब दुकानों की बोली अंततः सुबह 4 बजे सम्पन्न हुई जो 63 करोड़ रुपये बढकर रूकी..
चर्चा हैं कि जहाँ एक ओर गली-गली बिक रही अवैध शराब पर रोक लगेगी तो वहीं वहीं दूसरी ओर सुरा प्रेमियों की जेबें हल्की होगी बहरहाल देखना होगा क्या स्थिति बनेगी