आज जनता कर्फ़्यू के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति में गिलहरियों ने मचाया हड़कंप कुछ इलाकों में हुई सप्लाई प्रभावित मौके पर टीम ने पहुँच किया सुधार कार्य हमेशा की तरह आज भी बिजली अमला दिखा मुस्तैद बिजली कंपनी के कार्यपालन अभियंता एस. के.सिन्हा खुद कर्मचारियों के साथ मैदान में उतरे।
सागर/सिटी।। 22 मार्च, शहर में जब नागरिक अपने घरों में रह कर जनता कर्फ्यू को सफल बना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी के कर्मचारीयों द्वारा शहरवासियों को निर्बाध विद्युत प्रदाय के लिए ड्यूटी पर मुस्तेद दिखे, शाम 4:00 तक शहर संभाग में बिजली की गड़बड़ी की 97 शिकायतें दर्ज हुईं । जिनमें से 88 का निराकरण किया किया जा चुका हैं, जानाकरी के मुताबिक गिलहरियों की उत्पात के कारण दिन के 11ः30 बजे शहर के पी.टी.सी. ग्राउण्ड के पास लगे हुए ट्रांसफार्मर का जम्फर जलने से बड़े फाल्ट की शुरुआत हुई । संभवतः कर्फ्यू के दौरान कम आवाजाही और शोर कम होने की वजह से गिलहरियां इस तरह सक्रिय हुईं कि लाइनों में फाल्ट आए । हालात यहां तक पहुंचे की नगर संभाग सागर के कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा को स्वयं मैदानी कर्मचारियों के साथ विद्युत सप्लाई बहाल रखने के लिए मोर्चा संभालना पड़ा । नोट- जनता कर्फ्यू के दिन शहर में विद्युत प्रदाय व्यवस्था से संबंधित अन्य पुष्टिकारक स्थिति के लिए कृपया कार्यपालन अभियन्ता यस.के.सिन्हा से उनके मोबाईल फोन नंबर 9425613915 पर अथवा सहायक अभियन्ता सुधार सी.एस.पटैल से उनके मोबाईल फोन नंबर 9425450493 पर संपर्क करे