होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

उमंग ग्रुप की निगम कमिश्नर ने भी तारीफ/आज दुआओं के घर में दिया सामान

उमंग ग्रुप के सदस्यों ने दुआओं के घर में हितग्राहियों के लिए किया टेलीविजन का वितरण निगम कमिश्नर ने भी की ग्रुप ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

उमंग ग्रुप के सदस्यों ने दुआओं के घर में हितग्राहियों के लिए किया टेलीविजन का वितरण निगम कमिश्नर ने भी की ग्रुप के कार्यों की सराहना

सागर–/आज भगवान गंज स्थित दुआओं के घर में उमंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को टेलीविजन का वितरण किया गया यह टेलीविजन सागर शहर के महानुभाव लोगों द्वारा संगठन के लिए प्राप्त हुई थी सभी सदस्यों ने भगवान गंज के पास निरीक्षण कर कुछ परिवार चिन्हित किए जो वास्तव में आर्थिक स्थिति से कमजोर थे एवं उनके घरों में मनोरंजन एवं सूचना का कोई भी आधार नहीं था सभी सदस्यों की सहमति से चिन्हित घरों के मुखिया को दुआओं के घर में आमंत्रित कर टेलीविजन वितरित किए गए ताकि वह देश विदेश की खबरों से एवं अन्य मनोरंजन के कार्यक्रमों से वंचित ना रहे सामग्री प्राप्त कर हितग्राहियों के चेहरे पर एक भावुक मुस्कान आई और यही मुस्कान प्रत्येक चेहरे पर लाना उमंग ग्रुप का संकल्प है आज कार्यक्रम में निधि सेन,नेहा भट्ट ,एकता सिंह ,रुकमणी यादव ,राजदीप भारती ,मोहन ठाकुर ,अंशुल पांडे, नंदू केसरवानी ,भरत पटेल, दीपक तिवारी, प्रिंस आठिया, रामकुमार ,नितिन तिवारी ,राजा राज ,सरफराज खान ,पवन कुमार एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे !

RNVLive

गजेन्द्र ठाकुर की ख़बर-9302303212 हमें करे वाट्सअप