होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अपहरित लड़का लड़की मिले, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में :- सागर/शिवपुरी

सागर पुलिस ने 3 आरोपियों सहित साथ में ले गए लड़की और लड़के को किया बरामद, बाकी के आरोपियों की तलाश जारी  ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

सागर पुलिस ने 3 आरोपियों सहित साथ में ले गए लड़की और लड़के को किया बरामद, बाकी के आरोपियों की तलाश जारी 
मामला सागर जिले के मालथौन थाना ग्राम खटौरा का मामला सामने आया था,,  घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई जिसके फलस्वरूप 3 आरोपी और लड़का और लड़की को 24 घंटे में ढूंढ लिया गया
क्या था मामला– वारदात 24 घंटे पहले दिनांक 27/28-2-2020 की जब कुछ आरोपियों ने बुजुर्ग दम्पति के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसके बेटे और बहू का अपहरण कर लिया था जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ था कि मामला प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है जहाँ मालथौन थाना अंतर्गत ग्राम खटौरा निवासी पूरन सिंह ने शिवपुरी जिले की करेरा तहसील के गाँव राजगढ़ की लड़की सूरज राजा से बीते 14 फरवरी को अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था इसके बाद दोनों लड़के के परिजनों के साथ सागर जिले के थाना मालथौन अंतर्गत खटौरा गांव में रहने लगे थे, पर लड़की के परिजनों को इस विवाह से आपत्ति थी जिसके कारण लड़की पक्ष बुलेरो गाड़ी से आये और गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात तकरीबन 2 बजे लाठियों से लडके के परिजनों पर हमला कर दिया था ,जिसमे कल्याण सिंह परमार और उनकी पत्नी को गम्भीर चोटें आई थी बहरहाल 3 आरोपियों को सागर पुलिस ने राजगढ़ अमोला जिला शिवपुरी से पकड़ लिया हैं जिनसे पूछताछ जारी हैं, पुलिस टीम में टीआई मालथौन, सबइंस्पेक्टर राजेश सिकरवार, आ.जयपाल सिंह,आ.जयसिंह जाट,आ जयराम यादव
ख़बर मालथौन ब्यूरो

Total Visitors

6190578