मंत्री हर्ष यादव ने नवीन पशु औषधालय ‘‘करुणा दान से अभय दान‘‘ का शुभारंभ किया
सागर( मप्र)–/प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री हर्ष यादव ने शुक्रवार को देवरी स्थित गौरझामर में आचार्य श्री विद्यासागर दयोदय जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति गौरझामर तह. देवरी के तत्वावधान में नवीन पशु औषधालय ‘‘करुणा दान से अभय दान‘‘ का शुभारंभ किया गया।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212