ग़बन का बड़ा मामला उजागर 170 आरोपीयों पर दोष सिद्ध होगी कार्यवाही

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, मुख्यालय भोपाल में दर्ज अपराध क्रमांक 13/99 जो कि दमोह जिले में सभी विकासखण्डों जिनमें दमोह,पथरिया,हटा, पटेरा, बटियागढ़, तेंदूखेडा, जबेरा के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग जिला दमोह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर वर्ष 1993 से 1996 के मध्य चलाई जा रही डेवलपमेंट ऑफ वूमेन एण्ड चिल्ड्रन इन रूरल एरियाज बाकरा योजना के अन्तर्गत पात्र गरीबी रेखा के नीचे की महिला हितग्राहियों को जीवनयापन हेतु रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा निर्धारित नीति निर्देशों के अंतर्गत राशि की सहायता गठित समूहों में से प्रत्येक समूह की प्रथम किस्त में 15,000/- रूपये तथा रोजगार के अच्छे कियान्वयन पाए जाने पर द्वितीय किस्त 10,000/- रूपये राशि प्रदान करने का प्रावधान था जिसके अन्तर्गत दमोह जिले में 171 डबाकरा समूहों का गठन किया गया था जिसमें से 103 ड़वाकरा समूह कियाशील पाए गए तथा विकासखण्ड दमोह के 30, पथरिया के 05,हटा के 04, पटेरा के 14,तेदखेडा के 07 तथा जवेरा विकासखण्ड के08 कुल 68 ड्बाकरा समूह फजी पाए गए, जिसमें 12,10,000/-रूपये की राशि का गबन कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचायी गयी।
मामलें में 170 आरोपीगण हैं जिसमें मुख्य आरोपीगण सतीश नायक पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत दमोह,मनोज राय, तत्कालीन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जिला दमोह, पी.एस. मेंहर तत्कालीन परियोजना अधिकारी डी.आर.डी.ए. दमोह, श्रीमती हरीष नाहर (एच0 नाहर), जिला दमोह, श्रीमति सावित्री बाई तिवारी सहायक महिला एवं बाल विकास विस्तार अधिकारी विकास
खण्ड हटा जिला दमोह, ओ०पी० दीक्षित तत्कालीन विकास खण्ड अधिकारी, जिला दमोह,एस०एल०कोरी तत्का० परियोजना अधिकारी डी.आर.डी.ए. दमोह, हरप्रसाद अहिरवार उर्फ एच०पी० अहिरवार तत्काल सहायक विकास विस्तार अधिकारी विकास खण्ड तेन्दूखेड़ा जिला दमोह, श्रीमति कांति पचौरी, तत्कालीन महिला सुपरवाइजर जिला दमोह, श्रीमति कुसुम दुबे, तत्कालीन मुख्य लिपिक डी.आर.डी.ए. दमोह एवं अन्य आरोपीगण के विरुद्ध विवेचना के दौरान आरोप सिद्ध पाये जाने से कुल 170 आरोपियों के विरूद्ध चालान दिनांक 13.02.2020 को विशेष न्यायालय, दमोह मप्र में पेश किया गया है।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय के मार्गदर्शन में तथा नीरज सोनी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई सागर, वर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर एवं धनंजय शाह, पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई सागर के मार्गदर्शन में विवेचना अधिकारी निरीक्षक उमा नवल आर्य द्वारा उक्त चालान पेश किया गया है, उक्त प्रकोष्ठ इकाई के अधि0/कर्मचारियों सूबेदार(अ) रोशनी सोनी, सहायक उपनिरीक्षक(अ) अतुल पंथी, आरक्षक रामसजीवन यादव, आरक्षक चालक रत्नेश गर्ग,अफसर अली एवं ए0डी0पी0ओ0 दमोह श्री हेमंत पाण्डे, श्री मनीष सोनी द्वारा चालान पेश किये जाने में विशेष योगदान दिया गया।

गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top