मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा एकीकृत ड्राइविंग लाइसेंस एवं रेजिस्ट्रेशन कार्ड का किया गया शुभारंभ
भोपाल(मप्र)–/मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा माननीय परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,प्रमुख सचिव परिवहन एस.एन मिश्रा एवं परिवहन आयुक्त श्री वी.मधु कुमार की
उपस्थिति में, नए एकीकृत ड्राइविंग लाइसेंस एवं रेजिस्ट्रेशन कार्ड का अनावरण किया गया।
• मुख्यमंत्री द्वारा वल्लभ भवन में चयनित लाभार्थियों को नए डीएल व आरसी कार्ड भेंट कर एकीकृत ड्राइविंग लाइसेंस एवं रेजिस्ट्रेशन कार्ड का शुभारंभ किया गया।
• पूरे देश में परिवहन विभाग मध्य प्रदेश पहला है, जो एक साथ ड्राइविंग लाइसेन्स एवं रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के यूनीफाइड फ़ॉर्मेट में स्मार्ट कार्ड जारी करना प्रारम्भ कर रहा है।
• ड्राइविंग लाइसेन्स तथा रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के नवीन यूनीफाइड कार्ड से पूरे देश में जारी किए जाने वाले ड्राइविंग लाइसेन्स तथा रेजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट में एक रुपता आएगी।
• इस सम्बंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने 01 मार्च 2019 को गजेट नोटिफ़िकेशन G.S.R 174 के माध्यम से नवीन दिशा निर्देश जारी किए थे ।
• पूर्व में जारी कार्ड के विपरीत, नए यूनफ़ायड स्मार्ट कार्ड में दोनों तरफ़ जानकारी प्रिंट की
जाएगी।
• इस कार्ड पर यूनीक डी.एल, तथा आर.सी नम्बर भी प्रिंट होगा जो पूरे देश में एक ही होगा। यूनीफाइड ड्राइविंग लाइसेन्स पर लाइसेन्स धारक से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म दिनांक, ब्लड यूप, धारक के फ़ोटो के साथ साथ जारीकर्ता प्राधिकारी, लाइसेन्स की वैधता एवं अन्य श्रेणियों में जानकारी प्रदर्शित होगी।
• उक्त समस्त जानकारी कार्ड में लगी हुई चिप में भी संग्रहित होती है, जिसे कार्ड रीडर के माध्यम से पड़ा जा सकता है।
• इसके अतिरिक्त क्यू आर कोड (QR Code) की सुविधा भी नए काडौं में उपलब्ध रहेगी।
• इसी प्रकार नए यूनीफाइड रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में वाहन से सम्बंधित जानकारी, जैसे वाहन मालिक का नाम, पता, चैसिस नम्बर, इंजन नम्बर. वाहन के स्पेसिफिकेशन, इंधन, फाइनैन्स आदि की जानकारी कार्ड के दोनो तरफ प्रिंट की जा रही है।
• दोनो प्रकार के स्मार्ट कार्ड (ड्राइविंग लाइसेन्स एवं रेजिस्ट्रेशन) को नए प्रारूप में जारी करने हेतु विभागीय सॉफ्टवेयर तथा कार्ड में आवश्यक उन्नयन किया जा चुका है ।
• QR Code की उपलब्धता से परिवहन विभाग की वेबसाइट से कार्ड पर प्रिंट किए डेटा की
प्रामाणिकता को सत्यापित किया जा सकता है।