सांसद ट्रॉफी का आरंभ/खेल प्रतिभा उभरेंगी कहा पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

सांसद ट्रॉफी के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का उचित प्लेटफार्म मिलेगा- भूपेंद्र सिंह

सागर–/सांसद ट्रॉफी के आयोजन से क्रिकेट जगत से जुड़े लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का प्लेटफार्म मिलेगा। उक्त बात नगर निगम स्टेडियम में सांसद ट्रॉफी 2020 के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कही, उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधि सच्चे दिल से किसी कार्य को अपने हाथ में लेते हैं तो उसे पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते । उन्होंने कहा कि जब मैं सागर से सांसद रहा तब खेल जगत की प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य सांसद ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ था। वर्तमान सांसद राज बहादुर सिंह ने उसे आगे बढ़ाने का कार्य किया है और आज के आयोजन में आकर मुझे महसूस हुआ कि सांसद राजबहादुर सिंह इस टूर्नामेंट को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को आग्रह करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल ग्राउंड में मिले मौके को कभी कम नहीं आंकना चाहिए बल्कि प्रत्येक मौके को अपनी प्रतिभा के माध्यम से सही साबित करके आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि आज का देश का युवा प्रत्येक विद्या में अपनी प्रतिभा को साबित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। यही कारण है कि देश भर में खेल प्रतिभाएं अपने खेल के माध्यम से सभी को प्रभावित कर रही है । सागर लोकसभा के लिए यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने कहा कि शीघ्र बालाजी ही बालाजी मंदिर के समीप नया स्टेडियम तैयार होने जा रहा है जिससे खिलाड़ियों को सुविधा प्राप्त होगी ।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.जी.एस.चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस का भी संपूर्ण ध्यान रखना चाहिए। यदि उन्हें लंबे समय तक मैदान में बने रहना है तो चोट से बचना होगा । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को तनाव रहित होकर अपने खेल प्रतिभा को संवारने का प्रयास करना चाहिए। सांसद ट्रॉफी के आयोजक सांसद राजबहादुर सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि मैं स्वयं खेल ग्राउंड से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूँ । सागर क्षेत्र के लिए खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। क्षेत्र में खेल से जुड़ी गतिविधियों में इजाफा हो और खेल से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ खिलाड़ियों को प्रदान करने हेतु हमेशा प्रयासरत रहूंगा।
सभी मुख्य अतिथियों ने जहां सांसद ट्रॉफी का अनावरण कर एवं ध्वजारोहण कर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया । वहीं सांसद इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच खेले गए मैच में विजेता रही पत्रकार एकादश को बधाई प्रेषित की सांसद ट्राफी में खेले गए आज के मैच में शुक्रवारी इलेवन एवं यंग स्टार बांदरी जिसमें शुक्रवारी ईलेवन विजेता रही। दूसरे मैच में सदर बॉय नरयावली एवं बीएमसी सागर के मैच में सदर ब्वॉय नरयावली विजेता रही।
उद्घाटन समारोह में मंच संचालन राजेश सैनी एवं आभार लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया।
उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल, लक्ष्मण सिंह, सुखदेव मिश्र, राजेश सैनी, राम अवतार पाण्डेय, प्रदीप पाठक, श्याम तिवारी, नीकेश गुप्ता, राजाराम सैनी, देवराज चन्नी, नरेश यादव, आदेश जैन राजेश ठाकुर संतोष दुबे, देवेंद्र पांडे प्रदीप तिवारी, मिलन्द देउस्कर, नईम खान, मनीष चौबे, शैलू जैन, राजेश केशरवानी, डॉ चन्द्रभान तिवारी, राजीव सोनी, मनोज शुक्ला, विकास बेलापुरकर, श्वेता यादव, सुषमा यादव, राजकुमार जैन,शैलेन्द्र ठाकुर, रविन्द्र गौर, आकाश शुक्ला, देवेन्द्र दुबे, राहुल रजक, सचिन दुबे, राजकुमार नामदेव आदिब पठान, शेखर चौधरी, मनोज राय, शुभम नामदेव एवं संजय दुबे आदि की उपस्थिति रही।

गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top