विश्वविद्यालय में व्याप्त अनिमितताओं के विरोध में एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा,दी आंदोलन की चेतावनी

विश्वविद्यालय में व्याप्त अनिमितताओं के विरोध में एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा
मांगे पूरी न होने पर आंदोलन और कुलपति भवन के घेराव की चेतावनी दी
सागर–/विश्वविद्यालय में लगातार हो रही अनिमितताओं के विरोध में एनएसयूआई द्वारा अंकित ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया इस दौरान एनएसयूआई के चार सदस्यीय छात्र प्रतिनिधियों ने जिसमे अनुरूध्द गौर,अंकु चौरसिया,अंकित राजपूत,अंकित ठाकुर ने कुलपति से चर्चा की जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश सहसचिव अनुरूध्द गौर ने आरोप लगाया है कि सी.पी.डब्ल्यू.डी द्वारा नवनिर्मित मूट कोर्ट,महर्षि कणाद भवन सहित अन्य नवनिर्मित भवनों में भ्रष्टाचार की गहरी दरारे है जिसकी अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई शिकायत दर्ज नही की गई इस पर एनएसयूआई ने ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की, इसपर आगे एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि चंदन तस्करी पर अब तक क्या जांच हुई और दोषियों को अब तक न पकड़े जाना संदेह के दायरे में है जहां कई करोड़ रुपया सुरक्षा पर खर्च हो रहे है वहां इसप्रकार की घटनाएं होना अप्रिय है,
गौर ने आगे आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के ही टैगोर भवन के कबाड़ हुए नए के नए फर्नीचर पर कुलपति को कोई जानकारी नही है वह कह रहे थे कि अभी जाकर देखेंगे वहां क्या हुआ है इसप्रकार की लगातार घटनाओं पर छात्र नेता अंकु चौरसिया ने आरोप लगाते हुये कुलपति से पूछा कि छात्रसंघ का जो भवन है वो क्यों तोड़ा गया अगर वह तोड़ा गया तो जब तक उसकी जगह नई व्यवस्था नही हो जाती तब तक के लिये उसकी क्या वैकल्पिक व्यवस्था आपकी तरफ से छात्रसंघ भवन की तरफ से रहेगी तो कुलपति कहना है कि नये किसी भी भवन के लिये केंद्र से प्रस्ताव स्वीकृत नही हो रहे परन्तु आश्वासन दिया है कि हम वैकल्पिक व्यवस्था जरूर करेगे आगे एनएसयूआई के अनुरूध्द गौर प्रदेश सहसचिव,चक्रेश रोहित ,अंकित ठाकुर विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कहा है कि जल्द ही इन भ्रष्टाचार और अनिमितताओं की जांच नही की गई तो प्रदेश एनएसयूआई के नेतृत्व में एनएसयूआई कुलपति भवन का घेराव करेगी और विश्वविद्यालयों छात्र आंदोलन होगा इस दौरान आदित्य चौधरी,अरुणेंद्र तिवारी,नैतिक चौधरी,ज़ैद खान,शाहरुख खान,सौरभ खटीक,अर्पित शुक्ला,रितिक कुर्मी,आनंद अहिरवार,प्रदीप सिंह,सोनू पांचाल,बडेराजा राजपूत,विवेक ठाकुर,अभिषेक कुशवाहा,अरुण प्रताप,यश चौधरी,दीपेश ठाकुर,रुद्र ठाकुर,आर्यन विश्वकर्मा, उत्कर्ष चौबे,हर्ष सेन,आयुष दुबे,भूपेन्द्र अहिरवार, सोहिल खान,रोहित चौधरी,दीपेंद्र गौर सहित अनेक छात्र और एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top