रहली में दिनांक 16.02.2020 को कच्ची महुआ की शराब बनाकर विक्रय करने वाले को माल सहित पकड़ा गया
आरोपी …
01, सोनू पिता हल्काई रैकवार उम्र 30 साल
02, चेतराम पिता आनंदी रैक्वार उम्र 27 साल
03, श्रीमति उमारानी उर्फ सोनू पति पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र रैकवार उम्र 30 साल एवं मौके से फरार आरोपी जगदीश रैकवार सभी निवासी छिरारी थाना रहली के पास से अवैध शराब बनाने का सामान और 10 कुप्पा करीब 120 लीटर कच्ची
महुआ की हाथ भट्टी शराब कुल कीमती ₹12,000 की लिये पाये जाने पर आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक आर. ए. चौरहा के नेतृत्व मे उनि० सत्येन्द्र यादव,प्रआर0 1177 काशीराम, प्रआर 1086 किशोरीसिह, आर० 1800
महेन्द्रसिह, आर0 767 अमित, आर0 579 यादवेन्द्र,आर0 356 राजाबाबू, आर0 436 हेमराज, आर० 1691 रविशंकर, आर0 1030 दीपक, आर० चा0 1682 सुनील, की टीम गठित कर अवैध रूप से उपरोक्त थाना रहली की टीम के अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा अभियान मे महत्तवपूर्ण योगदान रहा।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212