बाल मजदूरी कराना क़ानून जुर्म हैं और प्रशासन समय-समय कार्यवाहियां भी करता हैं आज इसी कर्यवाही के तहत शहर में दुकानों पर छापेमारी हुई और 3 बच्चों को रेस्क्यू किया गया
सागर–/आज दिनांक 5 /2/2020 को श्रम विभाग के साथ विशेष किशोर पुलिस इकाई महिला बाल विकास चाइल्डलाइन टीम ने मिलकर बाल श्रम में लगाए गए तीन बच्चे धारा 7 के तहत 2 धारा 3 के तहत एक बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया जिसे माता-पिता को सुपुर्द किया गया मनुहार कटरा बाजार मैं एक बच्चे से करवाया जा रहा था काम मकान मालिक प्रदीप चंद्र मैया को नोटिस दिया गया और समझाया गया कि बच्चे से काम नहीं करवाएं दूसरा केस अपना बाजार रेडीमेड स्टोर मोहम्मद आलेख के पास एक 13 साल के बच्चे से काम करवाया जा रहा था उसे भी नोटिस दिया गया और बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया तीसरा अर्बन मेंस फैशन एंड स्पोर्ट्सवेयर राजाखेड़ी रोड दुकान मालिक अजय जैन को नोटिस दिया गया और बच्चे द्वारा कार्य ना किए जाने की हिदायत दी बिलैया फैक्ट्री अनुषा कुआं पर भी कार्यवाही हुई वहां सभी 18 19 वर्ष की लड़कियां कार्य कर रही थी उन्हें भी समझाइश दी गई सभी कार्यवाही में विशेष किशोर पुलिस इकाई ज्योति तिवारी अवधेश खरे सतीश तिवारी साजिद हुसैन श्रम विभाग ओपी त्रिपाठी पीके जैन पंकज कोरी देवेंद्र मोदी लाल से नगरिया इसमें तो हर बार महिला बाल विकास से अरुण शर्मा अमित चाइल्डलाइन टीम से मोनू मॉरिस वर्षा ठाकुर सुषमा यादव धरमू शामिल रहे !