चुनाव के समय सरकार ने दिए वचन अब तक नही निभाये गए, लगभग 15 माह पूरे होने को हैं कमलनाथ सरकार को पर इस ओर काम अब तक कुछ नही हुआ, भाजयुमो नगर मंडल वचनपत्र की निकालेगी अर्थी,सरकार को चेतायेगी-यश अग्रवाल-अध्यक्ष भाजयुमो नगर सागर
सागर/सिटी–/लगभग 15 माह से सरकार मप्र में काबिज हैं और जिन वचनों के चलते जनता ने काँग्रेस को चुना था वह अब तक पूरे तो दूर की बात उनपर काम शुरू भी नही हुआ हैं आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा हैं जबकि वचन पत्र में उल्लेखनीय हैं की बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्थापित कराये जायेगे साथ ही रोजगार भत्ते दिये जायेंगे पर ऐसा कुछ नही हुआ
मेड इन मप्र सहित नगरों में सिटी बस एक व्यक्ति एक पेंशन योजना,वर्द्धावस्था पेंशन 300 रुपये से 1000 रुपये का वचन समय वर्ग आयोग का गठन,घरेलू रशोई सस्ती करने की बात,मंडी शुल्क समाप्त,छोटे व्यापारियों को आसान लोन,नशा मुक्त प्रदेश सहित पर्यटन नीति में बदलाव कर रोजगार दिए जाएंगे,वरिष्ट पत्रकारों को पेंशन अग्रवाल आयोग की अनुसंशा को लागू करेंगे और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को कम कर नए कानून पर काम जैसे अनेक वचन अब तक नही निभाये गए साथ ही भाजयुमो अध्यक्ष द्वारा किसानों के कर्ज माफ़ी पर हीलाहवाली की बात पत्रकार वार्ता में कही गयी और सरकार को घेरते हुए कहा गया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर सागर इस माह 25 तारीख दिन मंगलवार को मोतीनगर चोराहे पर समय दोपहर 12 बजे सरकार के वचनपत्र की अर्थी निकालेगी जो शहर के भिन्न मार्गो से होते हुए चकराघाट पर समाप्ति के साथ एक सभा का रूप ले लेगी..
गजेन्द्र ठाकुर की ख़बर-9302303212