होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

खुरई में हर्षोल्लास से मनाई गयी माता शबरी जयंती,निकली विशाल शोभायात्रा

खुरई में हर्षोल्लास से मनाई गयी माता शबरी जयंती निकली विशाल शोभायात्रा निकली सागर (खुरई) दिनांक _24 फरवरी खुरई में खुरई तहसील ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

खुरई में हर्षोल्लास से मनाई गयी माता शबरी जयंती निकली विशाल शोभायात्रा निकली
सागर (खुरई) दिनांक _24 फरवरी खुरई में खुरई तहसील के समस्त ग्राम के आदिवासी समाज के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से माता शबरी जयंती मनाई गई जिसमें माता शबरी जयंती की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो गुरु कृपा गार्डन से होकर गुरुकुल कचहरी परसा चौराहा झंडा चौक महाकाली मंदिर नगर पालिका पुराना थाना किला प्रांगण जनपद चौराहा होती हुई गुरु कृपा गार्डन में संपन्न हुई। जिसमें समस्त खुरई तहसील के ग्राम ग्राम के आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए और समस्त आदिवासी समाज के लोगों ने संगोष्ठी का आयोजन किया संगोष्ठी में।शपथ ली कि सभी लोग मिलकर का कार्य करेंगे। और हर वर्ष बड़ी धूमधाम से शबरी जयंती का आयोजन करेंगे। जिसमें समस्त आदिवासी समाज का धन्यवाद दिया। सम्मलित ग्राम – कोहा, खजरा हरचंद , महना जाट , गिलटोरा , आसोली , घाट , दलपतपर . ईशरवारा . ओहेमल . सरवडी . निर्तला . सिलगांव . सिलारपर खुरई , रीठौर , रवेरा , गमिरिया , गढ़ौला जागीर , ऊजनेट , ललोई , पथरिया , विनायठा , कुमरोल , तेवरी , तेवरा , खौजाखेड़ी , रेगुवा , बॉगची , सिमरिया , जगराई , हड़कारी , सनाई , बंदरावठा , रेता मोहासा , नौगांव , बसाहरी , माला सुनेटी , विमलासा , हलऊ , मोहासा , समोस , बरोदिया नौनगर , कुरुआ – हुरुआन बम्हौरी नबाब , सागर , पिपरिया गौड़ , बूधौ , सीपुरा खास , अण्डेला , मालयोन , लोगर , वेधनी , देवल , विल्धव , नारधा , महेरी , बिलगौना , कनऊ , मगरधा , दिकुआ , बढ़ाह , छपारा , बरखेड़ा बड़ी संख्या में समस्त आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। और अंत में सभी लोगों का धन्यवाद किया।

खुरई ब्यूरो

RNVLive

Total Visitors

6189967