थाना केसली क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियो का शातिर चोर आया पुलिस गिरफ्त में
सागर(केसली)–/आरोपी सुनील पिता पंचू उर्फ पंचम अहिरवार उम्र 25 साल निवासी ग्राम टड़ा थाना केसली को आज दिनांक 06.01.2020 को अप.क्रं. 306/19 धारा 457,380 ताहि कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान से चादी के जेवर चोरी कर घटना को अंजाम दिया अप.क्रं. 326/19 धारा 457,380 ताहि जिसमे आरोपी द्वारा दुकान का ताला तोडकर दुकान से मोबाईल चोरी कर ले गया अपराध क्रं. 333/19 धारा 457,380 ताहि जिसमें आरोपी द्वारा ताला तोड़कर मोटर पंप एवं चांदी के जेवरात नगदी चोरी कर ले गया एवं थाना गौरझामर के अप.क्रं.216/19 धारा 457,380 ताहि मे कम्प्युटर व मो.सा. चोरी कर ले गया है। थाना केसली क्षेत्रातंर्गत लगातार हो रही चोरियों को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी और एडिशनल एसपी विक्रम सिंह एवं एस.डी.ओ.पी देवरी के निर्देश पर पुलिस ने चोरो को पकडने के लिए मुखबिर तंत्र मजबुत किए। व सायबर का सहयोग लेकर आरोपी को केवलारी से पकडा व चोर का नाम पता पुछा गया जिसने अपना नाम सुनील पिता पंन्चु उर्फ पंचम उम्र 25 साल नि. टड़ा का होना बताया जिससे पुछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि वह किसी एक स्थान पर नही रुकता है व चोरी शिर्फ शौक के लिए करता है, जब पैसा खत्म हो जाती है
तो पुनः चोरी करना शौक बताया चोर एक घुम्मकड प्रवत्ति का है।
चोर के पास से मोबाईल एक पानी की मोटर चादी की जेवर व मेमोरी कार्ड कैमरा आदी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे कल दि. 7.01.20 को न्याया. जे आर पर पेश होगा आरोपी
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क