होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

अब केडिट सीखेगें पुलिस की कार्यप्रणाली16 स्कूलों के यह छात्र हुए चयनित

सागर पुलिस द्वारा संचालित स्टूडेन्ट पुलिस केडिट (एस.पी.सी.) योजना के अंतर्गत जिले के कुल 16 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर पुलिस द्वारा संचालित स्टूडेन्ट पुलिस केडिट (एस.पी.सी.) योजना के अंतर्गत जिले के कुल 16 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है
सागर–/एस.पी.सी.के सदस्य केडिट्स को दिनांक 07.01.19 से 17.01.19 तक प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है स्टूडेन्ट पुलिस केडिट योजना के जरिये चुने गये विद्यार्थियों को पुलिस विभाग से जुड़ने एवं उसे जानने का अवसर प्राप्त होगा एवं इस योजना के अंतर्गत एक विद्यार्थी समाज सुरक्षा के प्रति पुलिस के साथ अपनी सक्रिय साझेदारी को समझ पावेगा इसी तारतम्य में अमित सांघी पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 07.01.2020 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरनगर सागर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोराजी लक्ष्मीपरा सागर में एस.पी.सी.के सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण शिविर में राजेश व्यास अति.पलिस अधीक्षक सागर स्वयं उपस्थित रहे,प्रशिक्षण शिविर शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय गौरनगर में प्रशिक्षण दौरान प्राचार्य जी.पी.सक्सेना एवं स्टाफ एवं एस.पी.सी. के केडिट्स व शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय मोराजी लक्ष्मीपुरा सागर में प्राचार्य ए.के.जैन एवं स्टाफ व एन.पी.सी.के केडिट उपस्थित रहे। प्रशिक्षण शिविर में राजेश व्यास अति.पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा एस.पी.सी.के सदस्य केडिट्स को “भारतीय संविधान की प्रस्तावना” के जरिये आम नागरिकों को प्राप्त अधिकार एवं उसके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर द्वारा एसपीसी के सदस्य केडिट्स को महिला अपराधों के संबंध में एवं उसकी रोकथाम के बारे में बताया गया एवं उनि.कमल किशोर मौर्य थाना कोतवाली द्वारा केडिट्स को पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण दौरान म.आर.1555 रजनी मिश्रा महिला थाना सीसीटीव्ही कंट्रोल रुम सागर के आर.262 सचित व आर.947 विशाल भी उपस्थित रहे।
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क 9302303212