SP स्क्वाड की सट्टा कारोबार पर बड़ी कार्यवाही 12 लोगों का निकला जुलूस

0
629

SP स्क्वाड की सट्टा कारोबार पर बड़ी कार्यवाही

सीधे वरिष्ठ अधिकारियों को थाना केंट क्षेत्र के कुछ समय से सागर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के पास सईद मकरानी द्वारा बड़े स्तर पर सट्टा खिलाने की सूचना मिल रही थी जिसके तारतम्य में आज दिनांक 21/01/2020 को पुलिस अधीक्षक सागर श्री अमित सांघी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री राजेश व्यास के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 के सामने सट्टा खिलाने वाले अड्डे पर रेड कार्यवाही की गई|

टीम द्वारा मौके से सट्टा संचालक सईद मकरानी सहित कुल 12 आरोपियों को स्पेशल टीम द्वारा गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों से करीब 26,325 /- रुपए केलकुलेटर, सट्टा पर्ची तथा अन्य सट्टा खिलाने का सामान जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कैंट थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की विशेष टीम द्वारा कार्यवाही की गई है जिसमें S.I. अमित सिकरवार, आर. यूनिस, शिवम कटारे, रवि शंकर, दीपक, रविंद्र, चैतन्य* एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यवाही की गई|

ख़बर का असर डॉट कॉम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here