महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा देने के लिए आज सागर पुलिस द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस केडिट (एस.पी.सी.) योजना पिंक निर्भया मोबाइल और 03 शक्ति मोबाइल संचालित की जा रही है
अमित सांघी पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 08.01.2020 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसा नाका सागर एवं शासकीय हाईस्कूल विठ्ठलनगर सागर में एस.पी.सी.के सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में राजेश व्यास अति.पुलिस अधीक्षक सागर स्वयं उपस्थित रहे, प्रशिक्षण शिविर राजेश व्यास अति पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा एस.पी.सी.के सदस्य केडिट्स को “भारतीय संविधान की प्रस्तावना” के जरिये आम नागरिकों को प्राप्त अधिकार एवं उसके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया.गया,महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर द्वारा एसपीसी के सदस्य केडिट्स को महिला अपराधों के संबंध में एवं उसकी रोकथाम के बारे में बताया गया एवं उनि.कमल किशोर मौर्य थाना कोतवाली द्वारा केडिट्स को पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से बताया, नवीनीकृत पिंक निर्भया मोबाइल द्वारा एमएलबी स्कूल में छात्राओं को संबोधित किया गया एवं महिला संबंधी अपराधों एवं उसकी रोकथाम के संबंध में विस्तार से बताया गया शक्ति मोबाइल 02 द्वारा शासकीय कन्या शाला बाघराज वार्ड सागर एवं ज्ञानोदय छात्रावास में बालिकाओं से चर्चा कर महिला संबंधी अपराधों के संबंध में बताया गया, उप निरी.ऋचा गर्ग थाना कोतवाली द्वारा निर्भया मोबाइल एवं शक्ति मोबाइल के साथ निगम मार्केट कटरा बाजार में महिला जन चौपाल आयोजित कर महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम व हेल्पलाईन नंबरों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
हमें भेजें ख़बर 9302303212