होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

पुलिस ने सरेंडर के लिए कहा मिली गोलियां जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने चलाये 24 राउंड 3 घायल:-उज्जैन

चिंतामन-धरमबड़ला रोड पर रविवार देर रात करीब 1 बजे सूचना पर पुलिस ने की बदमाशो की घेराबंदी की बदमाशो ने पुलिस पार्टी ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Updated on:

| खबर का असर

चिंतामन-धरमबड़ला रोड पर रविवार देर रात करीब 1 बजे सूचना पर पुलिस ने की बदमाशो की घेराबंदी की बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर गोलियां दागनी शुरू कर दी जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई 3 बदमाश स्पॉट पर घायल हुए इलाज के लिए अस्पताल कराया गया भर्ती ऑपरेशन की कमान SP अतुलकर सम्हालें थे जवाबी कार्यवाई के आदेश कप्तान ने पुलिस पार्टी को दिये और खुद भी मौके पर मौजूद SP अतुलकर ने टीम का हौसला बढ़ाया
उज्जैन–/कल देर रात चिंतामन-धरमवड़ला रोड पर पुलिस की ₹60 हजार के इनामी गुंडों से 17 मिनट
मुठभेड़ हुई। स्पॉट पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन-सचिन अतुलकर ने ऑपरेशन की कमान खुद सम्हाल रखी थी पुलिस ने अपराधियों को सरेंडर के लिए आगाह किया पर बदमाशों ने पुलिस पर 10-12 राउंड ताबड़तोड़ फायर कर दिये जवाब में पुलिस ने 24 राउंड गोलियां चलाई कुख्यात गुंडे काऊ, काल और सोहन के हाथ-पैर पर पांच गोलियां मारी गयी। तीनों को घायल हालत में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें रात 2 बजे इंदौर रैफर कर दिया
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क उज्जैन

Total Visitors

6189836