गणतंत्र दिवस पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ध्वजारोहण, जनभागीदारी अध्यक्ष अमित रामजी दुबे ने किया पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण
सागर–/शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम गरिमापूर्ण रहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि संविधान में लिखा गया एक-एक अक्षर इस देश को महान बनाने का कार्य कर रहा है, निश्चित रूप से इस संविधान में निहित मूल्यों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी हम सबकी बनती है, ये संविधान हम सबको जो अधिकार देता है वह हम से कुछ अपेक्षाऐं भी रखता है जिन्हें हम कर्तव्यों के नाम से जानते है। फासिस्ट वादी ताकतों से लड़ने के लिये संविधान एक हथियार के रूप में है, हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है। हमारे लिये ये गौरव की बात है कि जिस संविधान को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने लिखा उस समिति के सदस्य डाॅ. हरीसिंह गौर थे हम इसकी रक्षा करेंगे | महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जी.एस. रोहित ने संविधान की रक्षा हेतु उसकी प्रस्तावना की शपथ दिलायी तथा उद्देश्किा को पढ़कर सुनाया कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुभाष हर्डीकर क्रीड़ा अधिकारी ने किया। ध्वजारोहण के पश्चात 30 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर स्थापित होने वाले गांधी स्तम्भ की चर्चा की गई ! कार्यक्रम में
डाॅ. संजीव दुबे, डाॅ. मधु स्थापक, डाॅ. गोपा जैन, डाॅ. अमर कुमार जैन, डाॅ. जय कुमार सोनी, डाॅ. संगीता मुखर्जी, डाॅ. इमराना सिद्दीकी, डाॅ. उमाकांत स्वर्णकार सहित सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ख़बर का असर.कॉम के लिए गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट
9302303212