युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान जारी “हम हैं इंसान” टीम ने इस तरह खूबसूरती से सजा दिया पीटीसी ग्राउंड

0
257

हम हैं इंसान” टीम ने बुंदेली आकृतियों से सजा दिया पीटीसी ग्राउंड

गणतंत्र के महापर्व पर पीटीसी ग्राउंड की दीवारों पर दिए स्वच्छता के संदेश हम हैं इंसान टीम का युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान जारी

सागर–/हम हैं इंसान की टीम एक बार फिर निकल पड़ी अपने स्वच्छता अभियान पर और इस बार टीम ने अपने कार्य स्थल के रूप में चुना पीटीसी ग्राउंड को l कुछ दिनों पहले टीम ने शहर भ्रमण के दौरान पाया कि पीटीसी ग्राउंड (जहां हर वर्ष गणतंत्र के महापर्व का आयोजन किया जाता है) की बाहरी दीवारें अत्यंत दुर्गति का शिकार हैं ऐसे में जब 26 जनवरी को सैकड़ों लोग यहां एकत्रित होंगे तब इन दीवारों का नजारा बेहद ही भद्दा दिखेगा अतः टीम ने इन दीवारों को ही अपना अगला कार्यस्थल चुना और इस अभियान को “स्पेशल 26” नाम दिया l

टीम के सदस्य सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि आमतौर पर टीम रविवार को ही कार्य करती है किंतु इस बार रविवार को गणतंत्र दिवस होने के कारण टीम ने 23 एवं 24 जनवरी को अपना आयोजन करने का निर्णय लिया l टीम ने पीटीसी ग्राउंड के मुख्य द्वार से लेकर पहलवान बाबा मंदिर तक की दीवारों की सफाई करने के पश्चात उन पर रंग रोगन किया एवं सुंदर बुंदेली आकृतियाँ बनाई साथ ही स्वच्छता के बुंदेली संदेश लिखेl दीवारें इस हद तक गंदगी का शिकार थीं कि उन पर दो से तीन बार रंग रोगन करना पड़ा l टीम का यह 20वां स्थान था जिसमें करीब 30 सदस्यों ने अपना श्रमदान दिया। आज के अभियान मे शुभम श्रीवास्तव,व्योम श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव,अंजली गुप्ता,हिमांशु दुबे,
अक्षय जैन,चंदन अहिरवार, शिवम श्रीवास्तव
शिवम विश्कर्मा, तरुण यादव,साकेत मिश्रा,वरुण,दिनेश,आयुष,सक्षम, देवेंद्र नामदेव ,विनीता राजपूत, हर्षिता नायक, राहुल गोस्वामी,रागिनी साहू, सुरजीत सिंह,पूजा पटेल, सैयद समीर अली,गगन राय,शुभांगी जैन,हरिओम राय,कृति जैन,अन्वेष दुबे,अंशुल लोडकर,राज गर्ग, मनीष त्रिपाठी आदि शामिल हुए।

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here