जिंदा जलाए पीड़ित का दिल्ली में होगा इलाज,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का जताया पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने आभार
सागर–/सागर में जिंदा जलाए गए धन प्रसाद अहिरवार को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग द्वारा एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के आदेश दिए जाने पर पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने आयोग को धन्यवाद प्रेषित किया है ।
पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार के लिए यह शर्म की बात है कि एक दलित जिसे सागर में जिंदा जलाया गया, वह पिछले 1 सप्ताह से मौत से संघर्ष कर रहा है और कमलनाथ सरकार ने उसके इलाज की कोई चिंता नहीं की। पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने दलित धन प्रसाद अहिरवार के इलाज हेतु एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराए जाने के लिए भारत सरकार और राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग को धन्यवाद दिया है
गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212