कटने ले जाए जा रहें गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही साथ में थे गौ रक्षा संगठन के सदस्य
सागर–/गौ तस्करी करते पकड़ा गया 1 आरोपी साथ मे थी फॉलो गाड़ी स्कॉर्पियो बाकी मौके से फरार..मामला कल देर रात का जब धर्म रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी को जानकारी लगी कि कोई ट्रक मवेशियों से भरा हो सकता हैं जो सागर से देवरी की और जा रहा हैं
स्थानीय थाना सिविल लाइन पुलिस को मामलें की जानकारी दी गयी पुलिस ने तत्काल फील्डिंग जमाई और ट्रक को पकड़ किया…ट्रक के साथ साथ एक स्कोर्पियो कार चल रही थी पुलिस को संदेह हुआ तो उसको भी रोका पर मौके से गाड़ी सवार गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए बहरहाल ट्रक में से 71 मवेशियों की पुष्टि हुई हैं जो सिविल लाइन थाने में अभी हैं.. ट्रक और स्कोर्पियो भी जप्त की गई हैं और पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ जारी हैं…