कुल्हाड़ी मारकर युवक का कर दिया कत्ल सागर के बादरी थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात
सागर–/मामला बांदरी थाना अंतर्गत आने वाली क्षेत्र का जहाँ आज सुबह बातों ही बातों में एक युवक लक्ष्मण अहिरवार का कत्ल कर दिया गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वारदात के कुछ देर पहले आरोपी लक्चु आदिवासी और मृतक लक्ष्मण अहिरवार साथ साथ ही थे फिर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी जिस कारण आरोपी लक्चु घर से कुल्हाड़ी ले आया और लक्ष्मण की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी जिससे लक्ष्मण आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को परिजनों और पुलिस द्वारा अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया
चर्चा यह भी हैं की लक्ष्मण ने किसी के ₹10 निकाल लिए थे जिससे लक्चु गुस्से में आ गया और कहासुनी यहां तक बड़ गई..
बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपी की सरगर्मी से खोज की जा रही है
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212