उमंग ग्रुप का लगातार जनहितैषी कार्य जारी बसंत पंचमी पर किया जगह-जगह खिचड़ी का दान

उमंग ग्रुप का लगातार जनहितैषी कार्य जारी

आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर उमंग ग्रुप के सदस्यों ने साईं मंदिर और सिद्ध धाम हनुमान मंदिर दादा दरबार मैं उपस्थित होकर प्रसादी के रूप में खिचड़ी का वितरण किया आज ग्रुप के सदस्यों के साथ साथ शहर के अन्य लोग भी उत्साह के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए !

आज कार्यक्रम में महिमा आनंद ,शिखा ,निधि , श्री मिश्री चंद गुप्ता जी ,श्री अर्पित पांडे, रामकुमार, राजा राज ,पवन कुमार अंशुल पांडे ,प्रिंस आठिया, विनोद राय ,अभिषेक रजक ,नन्हे मराज ,नरेंद्र राठौर ,अनिकेत प्रजापति ,रज्जी राजपूत ,गोलू पटेल,गौरव मिश्रा, अमन गौतम, विवेक साहू ,रोहन श्रीवास्तव, सौरव मिश्रा ,मोहन ठाकुर, नंदू केसरवानी ,एवं अनेकों युवा युवती उपस्थित रहे ग्रुप के
आप सभी का सादर धन्यवाद एवं आभार !

गजेंद्र ठाकुर की ख़बर -9302303212

Scroll to Top