उप पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक एवं आरक्षक के आधारभूत/बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यकमों का T.N.A (Training Need Assessment) कराये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा हुई हैं गठित कमेटी
सागर–/दिनांक 16/01/2020 को जोनल मुख्यालय, कंट्रोल रूम सागर में बैठक आयोजित की गई है,
इस बैठक में कमेटी अध्यक्ष जी. जनार्दन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/निदेशक जेएनपीए, सागर, सदस्य.वीरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, उज्जैन और विवेकराज सिंह, उप निदेशक, जेएनपीए, सागर, द्वारा सागर जोन में पदस्थ 89वाँ बैच के 9 उप निरीक्षक, 90वाँ बैच के 8 उप निरीक्षक, 91वाँ बैच के 39 PSI’s एवं 37वें, 38वें, 39वें व 40वें बैच के 11 उप पुलिस अधीक्षकों को कंट्रोल रूम में तलब कराया जाकर प्रशिक्षण के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया गया।
इस बैठक में अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक सागर,जे0के0 दीक्षित, सहायक पुलिस महानिरीक्षक सागर, राजेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर उपस्थित रहे, जिनसे समस्त रैकों के अनुशासन, स्किल, एटीट्यूट के बारे में एवं सभी प्रशिक्षओं के प्रशिक्षण एवं कार्यप्रणाली के बारे में.फीडबैक प्राप्त किया गया। गौरतलब है कि, पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित यह कमेटी राज्य स्तर पर भर्ती होने वाले.उप पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक एवं आरक्षक पदों के आधारभूत-बुनियादी पाठ्यक्रम को अघतन कर परिवर्तनों का निर्धारण करने हेतु भारत देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस अकादमी जाकर पाठ्यक्रम की जानकारी व प्रशिक्षण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त करेगी ताकि दीगर राज्यों में हो रहे एवं लागू किये गये Good Practices को मध्यप्रदेश में भी अपनाया जा सके। उक्त समिति मध्यप्रदेश के प्रत्येक जोनल मुख्यालय में जाकर वरिष्ठ अधिकारियों से एवं उपरोक्त तीनों पदों के प्रशिक्षओं से पाठयकम की गुणवत्ता तथा प्रशिक्षण में किये गये जाने वाले परिवर्तन पर चर्चा कर फीडबैक प्राप्त कर रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को प्रेषित करेगी। आयोजित बैठक में नवागत पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर अनिल कुमार शर्मा,
भापुसे द्वारा बैठक में उपस्थित परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के
संबंध में चर्चा हुई।
गजेंद्र ठाकुर ✍️ 9302303212