अपरहण फ़िरौती और हत्या का सनसनीखेज मामला आया सामने-सागर

अपरहण फ़िरौती हत्या का सनसनीखेज मामला आया सामने..
मामला–/फ़िरौती की ₹30 लाख की रकम न देने पर मासूम की हत्या कर शव नाले में फेका का सनसनीखेज मामला सामने आया जहाँ
परसोरिया – सानौधा थाना अन्तर्गतं ग्राम खडेराभान में आठवी कक्षा के छात्र अनिकेत पिता सुरेश लोधी उम्र 13 जो कि परसोरिया जय हिन्द हाई स्कूल में पड़ता था का,अनिकेत के बडे भाई का नाम सतोंष मजले का नाम रोहित एवं एक छोटी बहिन का नाम रिया है अनिकेत कल स्कूल से आकर घर से बाहर फुलकी खाने अपने दोस्त मौसम लोधी साथ गया था कि इसी दौरान वो लापता हो गया परिवार के लोग गाँव में खोजते रहे उसके बाद रात नौ बजे उसके भाई के पास फिरोती के लिए फोन आया अौर ₹30 लाख की फिरोती मांगी गई और फिर कई बार फोन आया अौर कहाँ गया कि अगर पुलिस को फोन या सूचना दी तो बच्चे की लाश मिलेगी, इसके बाद लोग गाँव के सरपंच कोमल शर्मा के साथ थाना सानौधा रिपोर्ट करने आये अपहरण सूचना पर सानौधा टीआई चन्दन सिंह परिहार ने अपने आला अधिकारियों को इस मामलें की सूचना दी पुलिस अधिक्षक सागर एडिशलन एसपी एसडीओपी रहली मौके पर पहुचे और मोबाइल नम्बर ट्रेस कराये जिसमें लास्ट लुकेशन बम्होरी तिग्गड़ा एवं सागर जिला चिकित्सालय चौरसिया धर्मशाला के पास की मिली थी वही सभी थानो अलग-अलग टीमें रवाना की गई अौर पुलिस अधिकारी खुद कमान सभांले थाना सानौधा में ढेरा जमाये रहे।
मोबाइल लोकेशन के अलावा पूछताछ में पता चला कि गाँव में मौसम के रिश्तेदार गाँव में दो दिन पूर्व से रुके थे जो घटना समय से नही है अौर घटना के समय पचांयत भवन के सामने देखे गये थे लोधी के साथ फुल्की खाने गया था कि वहाँ मौसम का भाई अभिषेक अौर इसके घर आये रिश्तेदार नीलेश लोधी निवासी कछवा देवरी और पुष्पेन्द ठाकुर हाल निवासी महराजपुर मिले जिन लोगो ने अनिकेत से एक लाल एवं एक प्लेन का क्वाटर मगाँया और शराब लाने के बाद अनिकेत को साथ लेकर चले गये और गाँव से एक किलोमीटर दूर भटुआ हार के यहाँ शराब पीकर अनिकेत की हत्या कर शव गहरे नाले में फेक दिया अौर अभिषेक गाँव में ही रूक गया और नीलेश अौर पुष्पेन्द्र वहाँ से फरार हो गये अौर अनिकेत के शव तरफ इनका ध्यान न जाये इसलिए परिवालो को तीस लाख की फिरोती लेने का फोन लगाते रहे। वही जब मृतक अनिकेत के भाई ने सोचा की अनिकेत कही अपने दोस्त मौसम के घर तो नही है तो मौसम के भाई अभिषेक को फोन लगाया तो उसने चार बार फोन बजने के बाद भी फोन नही उठाया तो उनका शक हकीकत में बदलने लगा अौर अभिषेक का पिता जो शराबी प्रवृति का है उससे जब अनिकेत के बारे में पूछा तो उसने कहाँ कि अनिकेत सुबह तक मिल जाएगा जिदां नही तो मरा तो मिलेगा वही अभिषेक जानता था कि अनिकेत के पिता शराब बेचता है अौर सम्पन्न है तो पैसा अच्छा होगा इसिलए अभिषेक लोधी ने यह घटना रची वही जब पुलिस ने अभिषेक को सुबह उठाया तो वह काफी खबराया लग रहा था अौर जब शहर के सिविल लाइन थाने ले जाकर कढ़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि अनिकेत का शव गांव के सरपचं कोमल शर्मा के खेत के पास नाले में पड़ा है तो पुलिस टीम अभिषेक को लेकर भटुआ हार खडेरा पहुची जहाँ से बच्चे का शव वरामद किया गया

गजेंद्र ठाकुर✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top