सागर लोकायुक्त पुलिस ने नायब/प्रभारी तहसीलदार और सहायक को ₹25 हजार रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार

0
886

सागर लोकायुक्त पुलिस ने नायब तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदार उसका सहायक ₹25,000 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

आवेदक ब्रज बिहारी प्रजापति पिता स्व. श्री फग्गू प्रसाद प्रजापति उम्र 49 वर्ष, ग्राम सिली, पोस्ट गुन्नौर, तहसील गुन्नौर जिला पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय, सागर संभाग-सागर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गई कि आवेदक का रेत का ट्रेक्टर छोड़ने के एवज में रविशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदार, तहसील
गुन्नौर द्वारा 40,000 रूपए की मांग की जा रही है। रूपया 25,000/- की रिश्वत लेते हुए आरोपी रविशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदार, तहसील गुन्नौर जिला पन्ना को आरोपी का निवास तहसील परिसर गुन्नौर जिला पन्ना में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त कार्यालय सागर की टीम द्वारा आज दिनांक 25/01/2020 को कार्यवाही की गई।
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here