शहर में मध्यांचल बैंक और कियोस्क बैंक सहित मकानों में चोरी करने वाली गैंग को मोतीनगर थाना पुलिस ने पकड़ा इस 4 चोरों से करीब 5 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर और नगद रुपये बरामद किए है।
सागर–/आरोपी-01 प्रकाश विश्वकर्मा पिता नेतराम विश्वकर्मा उम21 साल निवासी शीतला माता मंदिर के
पास संतकबीर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर
2। दीपक ठाकुर पिता लल्लू ठाकुर उम 19 साल निवासी शीतला माता मंदिर के पास सुवेदार वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर
3। प्रियांशु पिता लक्ष्मीनारायण कोष्ठी उम 19 साल निवासी महरयाईसंतकबीर वार्ड थाना
मोतीनगर जिला सागर
O4 कमलेश पिता हरीराम साहू उस 19 साल निवासी पंथनगर वार्ड सागर
इनके पास से गैस कटर और सिलेंडर भी बरामद किया है । यह गिरोह बैंक-एटीएम में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि चोरियों को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन में इनको पकड़ने अभियान चलाया जा रहा है पुलिस को सूचना मिली कि इस क्षेत्र के कुछ लड़कों की जीवन शैली में बदलाव आया है और ऐश का जीवन जीने लगे गाड़ी खरीदी और रुपये खर्च करने लगे इस आधार पर जब पड़ताल हुई तो चार चोरियों का खुलाशा हुआ
इनसे और भी अन्य वारदातों का पता चला है इन्होंने चमेली चौक क्षेत्र के एक कियोस्क बैंक और आईटीआई के सामने मध्यांचल ग्रामीण बैंक से चोरी की थी दो अन्यक मकानों में चोरी करना स्वीकारा है आसपास के जिलों में भी चोरी की वारदातों को लेकर इतला की गई है पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन में, अति पुलिस अधीक्षकसागर रएजेश व्यास के दिशा निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक आर.डी. भारद्वाज के निर्देशन मेंटीम गठित की गई थी टीम में थाना प्रभारी मोतीनगर संगीता सिंह, उनि महेन्द्र भदौरिया उनि जितेंद्र सोनी सजनि अजय इक्का, ससनि भारद्वाज, राजनि बलराम कारी, आर० 78 देवीदीन,आरक्षक आर. 730 बजेश शर्मा, आर.265 अमित आर. 1005 रविन्द्र, आर. 774 मिथलेश की गठितकी गई जो टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपीगणों को अभिरक्षा में लेकर थाना मोतीनगर में हुई चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर थाना मोतीनगर क्षेत्रकी बैंक चोरीब दो मकान चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया यह हुआ बरामद….
थाना मोतीनगर की 4 चोरियों का खुलासा हुआ जो उक्त आरोपियों से ₹50000 के सोने-चांदी के जेबर और दो मोटरसाइकिले कीमत करीबन 75CCORP एक सीपीयू कीमती 618455 का बरामद किया गया है।
कुल मशरूका करीबन 5 लाख रूपये का जप्त किया गया है।।आरोपियों के द्वारा बेगमगंज से चोरी किये गये दो गैस कटर, दो गैस सिलेण्डर भी बरामद किये गयेहैं आरोपियों द्वारा पूछताछ पर उक्त गैस कटर और सिलेण्डर से एटीएम काटने जैसी बड़ी वारदातकरने का प्लान होना बताया है आरोपीगणों से पूछताछ पर अन्य थाना क्षेत्रों की चोरियों के संबंध में भी पता होना चला है। आरोपीगणों से मंदिर चोरी के सम्बन्ध में भी पूछताछ की जा रही है। इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण
उक्त कार्यवाही में उनि महेन्द्र भदौरिया, उनि जितेन्द्र सोनी, सनि अजय इक्का, भारद्वाज, सउनि बलराम छारी, प्र०आर० देवीदीन, आरक्षक आर, बजेश शर्मा आर. अमित, आर रविन्द, आर. मिथलेश का विशेष योगदान रहा है। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।