बेटियों के जन्म पर मनाएं उत्सव-मंत्री गोविन्द राजपूत

0
80

महिला बाल विकास विभाग द्वारा अयोजिय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सारे जिले में हुए कार्यक्रम शासकीय निजी स्कूलों ने निकाली संदेश रैलियां प्रत्येक ब्लाक स्तर पर हुए प्रोग्राम
सागर–/जिले की जैसीनगर तहसील में भी भव्य आयोजन रखा गया जहाँ प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत मौजूद थे कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने कहा बच्चे के जन्म के समय हुई खुशी बच्ची के जन्म के समय भी होना चाहिए जैसीनगर के मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा,एसडीएम संतोष चंदेल, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल श्रीमती उईके,जनपद सीईओ आरके पटैल, संजय जैन, विजय जैन, बीओ जेएस अहिरवार, मनोज पाठक, राजू बड़ोनिया, अरविन्द जैन, डब्बू आठिया, ज्वाला सिंह,दिलीप पटैल, राघव कुसुमगढ़ आदि सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद थी राजस्व मंत्री श्री राजपूत अवगत कराया कि सरकार बालिकाओं के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार बच्ची के जन्म से लेकर शादी तक का पूरा खर्च स्वयं वहन कर रही है। आप लोगों को बच्ची के जन्म पर उतनी ही खुशी होना चाहिए जितनी बच्चे के जन्म पर। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में हमारी बालिकाएं साईकिल से लेकर हवाई जहाज तक चला रही है और सुरक्षा के मामले में बार्डर पर भी सुरक्षा दीवार बनकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुरानी क्विदंती छोड़कर आज के युग में आकर बच्चिों को प्रोत्साहित करना होगा और जिले में घट रहा लिंगानुपात को संतुलित करना होगा। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के बगैर आज की सृष्टि नहीं चल सकती क्योंकि वो ही समस्त तीज.त्यौहार मनाकर अपने परिवार को खुशियां प्रदान करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सभी स्वस्थता के साथ अपने आसपास जब स्वस्थ्य रहेंगी तभी परिवार एवं समाज स्वच्छता की ओर बढेगा और हमारा समाज स्वास्थ्य रहेगा

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here