सागर आबकारी विभाग की 10 जगह छापामार कार्यवाईयाँ/इन ढाबों पर बने प्रकरण

सागर जिले में होटल/ढाबा पर अवैध शराब रखने और विक्रय के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 19/12/19 को वृत्त उत्तर ,दक्षिण एवं आंतरिक में जिले एवं उड़नदस्ता सागर के समस्त् स्टाफ की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1),36 के तहत कुल 10 प्रकरण कायम किये गये ।वृत्त उत्तर में भैंसा पहाड़ी से 20 पाव देशी मदिरा ,पगारा रोड के श्याम ढाबा से 22 पाव देशी मदिरा,ग्रीन रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशन सागर से धारा 36 के तहत मदिरा उपभोग के 03 प्रकरण , वृत्त दक्षिण में यादव ढाबा हाॅक कैंटीन के सामने से 08 पाव देशी मदिरा, मंजीत ढाबा मकरोनिया से एक अद्धी में 300 एम एल मदिरा ,पटेल होटल मकरोनिया रेलवे स्टेशन के सामने से 20 पाव देशी मदिरा , वृत्त आंतरिक में सुरुचि भोजनालय बहेरिया तिराहा से 24 पाव देशी मदिरा , दावत ढाबा फोरलेन बामौरा से 32 पाव देशी मदिरा, 11बोतल बीयर, 24 पाव विदेशी मदिरा 01बोतल विदेशी मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किये गये उक्त अभियान के निर्देश आबकारी आयुक्त,कलेक्टर सागर और उपायुक्त आबकारी सागर, सहायक आयुक्त आबकारी सागर द्वारा लगातार प्रभावी रहेगे

ढाबों पर विक्रय के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी केदार शर्मा, आबकारी उप निरीक्षक एम एल चौधरी, डी के सिंह, रामाश्रय चतुर्वेदी, मंजूषा सोनी मुख्य आरक्षक एस पी साकेत, के पी नामदेव, मदन यादव आरक्षक ओ पी बैन,प्रमोद दुबे, प्रदीप सेन, प्रदीप दुबे, संगीता गुर्जर,परमलाल रैकवार उपस्थित रहे ।

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212

Scroll to Top