कल दिल्ली में होगी काँग्रेस की “भारत बचाओ” रैली/सागर से सैकड़ों लोग रवाना

कल 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर आयोजित होने वाली काँग्रेस की भारत बचाओ रैली के लिए सागर से सैकड़ो की तादाद में कांग्रेसजन रवाना..आज मप्र के सागर जिले (ग्रामीण) से तकरीब 22 बसें और शहर से भी बसें हुई नेताओं कार्यकर्ताओं को लेकर रवाना..वहीं लगभग 1000 लोग ट्रेन से भी पहुँच रहें हैं दिल्ली
शहर के तीनबत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ताओं को लेकर 3 बसें रवाना हुई इन बसों को प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित दुबे रामजी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे पीसीसी सदस्य त्रिलोकिनाथ कटारे कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला महामंत्री जितेंद्र रोहण वरिष्ठ कांग्रेसी पप्पू गुप्ता लीलधार सूर्यवंशी फ़हीम भाई आदि कांग्रेसजनो ने बसो को रवाना किया..
गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212
Scroll to Top