सागर लोकायुक्त की कार्यवाही ₹1 लाख की रिश्वत लेते मैनेजर धरा गया

0
230

सागर लोकायुक्त की कार्यवाही एक लाख की रिश्वत लेते मैनेजर धरा गया

छतरपुर – NHAI का मैनेजर 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सागर लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा,पेट्रोल पंप की noc जारी करने की एवज में ले रहा था रिश्वत,सुरेश कुमार अग्निहोत्री है आरोपी मैनेजर का नाम,गणेश कोरी से ले रहा था रिश्वत,सागर लोकायुक्त की कार्यवाही जारी

विवरण-:
आवेदक:- गनेश कोरी ,सागर। आरोपी :- सुरेश कुमार अग्रिहोत्री पिता श्री नारायण अग्रिहोत्री रिश्वत राशिः-1,00,000(एक लाख रूपये)
विवरण :-आवेदक के पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने की एवज 1,50,000/- एक लाख पचास रूपए की मांग की । जो आज दिनांक 27/12/19 को 1,00,000 एक लाख रुपए लेते हुए पकडा गया। घटना स्थल :- डा शिर्षा की गली में छतरपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here