सागर में होगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 52 वां प्रांत अधिवेशन आयोजित आएंगे 1000 कार्यकर्ता

सागर में होगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 52 वां प्रांत अधिवेशन आयोजित सम्पूर्ण प्रान्त से मेडीकल-एग्रीकल्चर वेटनरी एवं खेल और अन्य विधाओं के 1000 कार्यकर्ता सम्मिलित होगे।
सागर–/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सागर द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रदेष मंत्री श्री सतेन्द्र पटवा ने संबोधित करते हुए कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 52 वां प्रदेश अधिवेशन डॉ हरीसिंह गौर की नगरी सागर में 17 से 19 जनवरी 2020 को संपन्न होगा जिसमें पूरे प्रांत से मेडिकल,एग्रीकल्चर,वेटनरी एवं खेल एवं अन्य विधाओं के 1000 कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे इस अधिवेशन की थीम (शिक्षा से सम्मान समृद्ध बने देश महान) रखी गई है समूचे प्रांत से आए हुए प्रतिनिधि इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश का वर्तमान परिदृश्य एवं महिला शिक्षा एवं सुरक्षा के विषय पर चर्चा कर 3 प्रस्ताव पारित करेंगे साथ ही वर्ष 2019 – 2020 के नवीन प्रांत अध्यक्ष एवं प्रान्तमंत्री का निर्वाचन एवं नए सत्र की प्रान्त कार्यकारिणी यहां घोषित की जाएगी इस अधिवेशन परिसर का नाम बुंदेलखंड में शिक्षा के स्तर में अमूल चूल परिवर्तन लाने वाले डॉ.हरीसिंह गौर जी के ऊपर रखा गया है साथ ही मुख्य सभागार को शहीद कालीचरण जी को समर्पित किया जाएगा पूरे अधिवेशन में पूरे प्रांत से आए कार्यकर्ताओं हेतु मुख्य आकर्षण बुंदेली संस्कृति से सजाया जाएगा साथ ही अधिवेशन में लगने वाली प्रदर्शनी की भी विशेष तैयारियां की जा रही है जिसमें विशेष रूप से गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व,जलियांवाला बाग के 100 वर्ष एवं गांधी जी के 150 वें वर्ष की प्रदर्शनी लगाई जाएगी साथ ही प्रांत भर मैं हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों के बारे में भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी प्रदर्शनी उद्घाटन 16 जनवरी को किया जाएगा एवं अधिवेशन उद्घाटन 17 जनवरी को रहेगा जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस सुब्बैया जी उपस्थित रहेंगे साथ ही 18 जनवरी को सागर शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी जिलों की झांकियों को देखने एवं समझने का मौका मिलेगा साथ ही शोभा यात्रा का समापन खुला अधिवेशन के रूप में हुआ होगा जिसमें प्रदेशभर से आए छात्र नेता भाषण देंगे एवं 19 जनवरी को शाम तक यह आयोजन किये जाएंगे। पत्रकार वार्ता के वाद प्रदेष मंत्री ने सभी पत्रकार बंधुओं को उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन 22 से 25 नवंबर 2019 आगरा कालेज आगरा ब्रज प्रान्त में सम्पन्न हुआ है जिसमे देश भर के 40 प्रांतों से छात्र 961 छात्रा 292 प्राध्यापक 95 कुल 1348 प्रतिनिधि सहभाग किया जिसमें महाकोशल प्रान्त से 20 छात्र 9 छात्रा 3 प्राध्यापक कुल 32 प्रतिनिधियों का सहभाग रहा।अधिवेशन के प्रारंभ में देश भर के अलग अलग प्रान्तों में किये गए कार्यों की लगाई गई प्रदर्शनी का उदघाटन 22 नवंबर को आगरा के महापौर द्वारा किये गए तथा प्रस्तावित सत्र आयोजित हुआ। 23 नवंबर 2019 प्रातः 9रू00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस सुबैया जी राष्ट्रीय महामंत्री श्री आशीष चैहान जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया था वर्ष भर चलाये गए अभियान एवं गतिविधियों को महामंत्री प्रतिवेदन के माध्यम से महामंत्री द्वारा विस्तृत रूप से रखा गया तत्पश्चात वर्ष 2018-19 की कार्यकारिणी भँग कर नवीन वर्ष 2019-20 के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ एस सुबैया जी को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी को निर्वाचन अधिकारी जी द्वारा सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया गया।65वां राष्ट्रीय अधिवेशन का सुबह 11रू30 बजे विधिवत उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्यातिथि पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं वर्तमान केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के अध्यक्ष व हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति न्यायमूर्ति श्री एन. नरसिम्हा रेडी जी द्वारा उद्घाटन किया गया इस 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में चार प्रस्ताव पारित किए गए  जो इस प्रकार हैं।
1 राज्य विश्वविद्यालय का संवर्धन नितांत आवश्यक
2 वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य
3 अनुच्छेद 370 हटाने के पश्चात जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में उभरते अवसर
4 श्रीराम जन्मभूमि पर सदियों वाद आये निर्णय का हार्दिक स्वागत पारित किए गए।
इस अधिवेशन में तीन विषयों पर भाषण सत्र आयोजित किये गएहमारी वैचारिक यात्रा के बढ़ते कदम,कार्यपद्धति की प्रासंगिकता एवं स्वरूप,महिला विमर्श एवं युवा साथ ही राष्ट्रीय एकात्मता तथा रोजगार परिदृश्य एवं संभावनाएं विषय पर दो विमर्श भी किये गए ।
65वें अधिवेशन में प्रोफेसर यशवंत राव केलकर युवा पुरुस्कार सागर रेड्डी को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री मानीयय योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया
राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी द्वारा आगामी अभियान एवं कार्यक्रमों की घोषणा की गई जिसमें स्कूल बेल अभियान राज्य विश्वविद्यालयों की दशा एवं स्तिथि को लेकर आंदोलन मिशन साहसी सेल्फी विद केम्पस यूनिट गतिविधिया आयोजित की जाएगी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई।वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा लाये गये नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (ब्।ठ)सिटीजन अमेंडमेंट बिल का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रान्त स्वागत अभिनंदन एवं समर्थन करती है। यह बिल अफगानिस्तान, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में रह रहे पीड़ित शोषित धार्मिक अल्पसंख्यकों (हिन्दू,सिख,बौद्ध, पारसी एवं ईसाई) को भारत की नागरिकता प्रदान करने की दृष्टि से है लेकिन जिस प्रकार देश मे कुछ राजनेतिक दल तथाकथित नेतागण देश के विश्वविद्यालयों में छात्रशक्ति देश की युवाशक्ति एवं समाज को भ्रमित कर दंगे भड़काने का प्रयास कर रहे हैं यह निंदनीय है सभी से देश मे शांति बनाए रखने एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील अभाविप ने सभी से की है। इस दौरान प्रांत सह संगठन मंत्री मृदुल मिश्रा, प्रदेष सहमंत्री आषीष गौतम, जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया, जिला सहसंयोजक पर्वत गुर्जर, नगर मंत्री राज रैकवार, विष्वविद्यालय प्रमुख शंषाक भोजक, विष्वविद्यालय मंत्री चुनेन्द्र बघेले, नगर सहमंत्री रोहित ठाकुर, शंषाक त्रिपाठी, सुप्रियो राॅय, सजल यादव, पुष्पेन्द्र राणा, अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयुष पाण्डेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212(वाट्सअप)

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top