सागर पुलिस ने मादक पदार्थो के विरुद्ध किया जागरूकता कार्यक्रम /बताएं नशे से निजात के यह तरीक़े

सागर(मप्र)–/आज पुलिस कट्रोल रूम सागर में राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा सस्थान एनआईएसडी के तत्वाधान में सागर पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के व्यसनों की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना और पुलिस अधीक्षक सागर अमित साधी द्वारा किया गया कार्यशाला में कई विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमे डॉ० नरेन्द्र शाक्य डॉ० मनीष जैन (एमडी मेडीसिन एसोसिएट प्रोफेसर बीएमसी सागर) अनूप दुबे एवं अन्य सदस्य (एल्कोहोलिक एनोनिमस सस्था भोपाल) श्रीमति दीपाली शर्मा मान० विशेष न्यायधीश एनडीपीएस एवं डॉ0 राजीव जैन मनोचिकित्सक शामिल हुये इसी के साथ कार्यक्रम में प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी निरीक्षक प्रशात सेन एवं उनि श्रीमति बबीता चौधरी द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया इस कार्यशाला में जिले में पदस्थ प्रो0 उप पुलिस अधीक्षक, पीएसआई एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्हें मादक पदार्थो के के विरुद्ध रोकथाम से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया साथ ही इस विषय पर डीव्हीडी प्रदाय की गई डॉ० मनीष जैन द्वारा ड्रग्स एवं उनके प्रकार जैसे प्राकृतिक अर्ध कृत्रिम एव कृत्रिम ड्रग्स
एव उनके लक्षणों व दुर्व्यसन के बारे में विस्तार से बताया गया तो वहीं श्रीमति दीपाली शर्मा विशेष न्यायधीश एनडीपीएस द्वारा एनडीपीएस की कार्यवाही पुलिस किस प्रकार सशक्त कर सकती है एवं इस अधिनियम की मुख्य धाराओं से अवगत कराया गया भोपाल की एल्कोहोलिक एनोनिमस सस्था द्वारा अपने अनुभव एवं किस प्रकार नशीले पदार्थों के सेवन से निजात पाया जाये एवं किस प्रकार यह संस्था सहायता करती है बताया गया मनोचिकित्सक डॉ० राजीव जैन ने भी मादक पदार्थों के सेवन से पसित व्यक्ति के व्यवहार उसका सामाजिक आचरण एव ड्रग के उपयोग अपराध य रोजगार के तलनात्मक अध्ययन पर प्रकाश डाला। थाना प्रभारी प्रशांत सेन एव उनि श्रीमति बबीता चौधरी द्वारा तनाव के कारण और इस प्रकार तनाव से दूर रहा जाये के उपाय बताये। इस कार्यक्रम के समन्वयकर्ता अति0 पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक सागर राजेश व्यास थे। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन पुलिस अधीक्षक सागर अमित साधी द्वारा किया गया ||
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क
9302303212
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top