सागर:-आवास योजना में व्याप्त खामियां/ युवा काँग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन/सौपा आज ज्ञापन

आवास योजना में आई ढेरों खामियों के चलते मंत्री के नाम आयुक्त नगर निगम को दिया युवा काँग्रेस ने ज्ञापन
ज्ञापन में उल्लेखित किया गया हैं कि भाजपा शासित नगर निगम सागर की आवास योजनाओं के आवंटन में हुए भ्रष्टाचार, अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही हो..आवास आवंटन में शुद्धता और दोषियों पर कार्यवाही होने तक जारी रहेगा आंदोलन……..खान
मप्र,सागर–/भाजपा शासित नगर पालिक निगम सागर में संचालित आवास योजनायें-
आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि अन्य योजनाओं के आवंटन में बरती गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान की अगुवाई में प्रतिनिधि मण्डल ने म.प्र. शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के नाम संबोधित ज्ञापन नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार को सौंपा
सौंपे ज्ञापन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम में मिलीभगत के चलते शासन के नियम निर्देशों को ताक पर रखकर आवासों के आवंटन का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नगर निगम में संचालित आवास योजनायें-आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि अन्य योजनाओं के आवंटन में गंभीर अनियमिततायें बरती जाकर सैकड़ो मामलें ऐसे सामने आ चुके हैं जिसमें अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। श्री खान ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम में भ्रष्टाचार के बोलबाला के चलते एक ओर जहां पात्र हितग्राहियों को आवास योजना के लाभ देने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ नगर निगम के चक्कर लगवाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपात्र आवास योजना का लाभ सांठगांठ से लेने में सफल हो रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में युवा कांग्रेस बरदास्त नहीं करेगी और तब तक आंदोलनरत रहेगी जब तक कि नगर निगम में संचालित आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार व अनियमिततायें करने वालों पर कठोर कार्यवाही नहीं हो जाती और पात्र हितग्राहियों को आवास मुहैया नही हो जाता..
सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि नगर निगम में संचालित आई.एच.एस.डी.पी..आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि आवास योजनाओं के आवंटन में हुए भ्रष्टाचार/अनियमितताओं की यथाशीघ्र जांच निष्पक्ष एजेन्सी से कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जावे। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान के साथ प्रतिनिधि मण्डल में अबरार सौदागर, वीरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र करोसिया, रोहित वर्मा, धीरज खरे, राहुल सिंह, दानिश रानू, संदीप चौधरी, सत्यम चतुर्वेदी, वसीम खान, रघवीर अहिरवार, अफजल खान आदि मौजूद थे।

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212( वाट्सअप नंबर)

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top