शहर में स्वच्छता को लेकर युद्धस्तर पर प्रशासन के प्रयास जारी सिटी मजिस्ट्रेट ने भी सम्हाला मोर्चा:- सागर

देश में स्वच्छता को लेकर जगी अलख अब सभी जगह दिखाई देने लगी हैं और क्यों न हो यह एक अच्छी पहल हैं
मप्र(सागर)–/ शहर की बात करें तो भारत सरकार ने सागर को स्मार्ट सिटी में सुमार किया हुआ हैं और प्रॉजेक्ट पर काम भी तेजी से जारी हैं..
स्वच्छता को यहां मिशन के तौर पर प्रशासन देख रहा हैं और सभी इस कार्य में लग चुके हैं..
आज सुबह शहर के सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया निगम अमले और पुलिस के स्टाफ के साथ सड़कों पर निकले और ठेके गुमठि वालो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते दिखाई दिए..साथ ही हिदायतें भी देते जा रहें थे कि आइंदा डस्टबिन न रख गंदगी फैलाई तो नियमों के तहत चलानी कार्यवाई की जाएगी..इस बात से दुकानदार भी सहमत दिखाई दिए और उन्होंने स्वच्छता की शपथ ली..बहरहाल शहर में सफाई अभियान का असर अब दिखाई देने लगा हैं लोगों में भी इस ओर जागरूकता आती दिखाई देने लगी हैं
गजेंद्र सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट-9302303212
Scroll to Top