लूट के आरोपी राहतगढ़ पुलिस की गिरफ्त में इस तरह दिया था लुटेरों ने वारदात को अंजाम

लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त में मोटरसाइकिल सहित पैसे भी थे लूटे

सागर/राहतगढ़–/वारदात दिनांक 1/12/19 की जब रात 09.00 बजे फरियादी कल्याण पिता घमंडीलाल कुशवाहा उम्र 39 साल निवासी इंदरवास थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा ने पुलिस को बताया कि में अपनी रिश्तेदारी में सागर तरफ जा रहा था तभी प्रीतम ढाबा के पास तीन लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर मोटर सायकल क्रं. एमपी-40-एमसी-2093,जओ कंपनी का मोबाइल , पर्स में रखे 900 रुपये, आधार
कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड आदि को लूट लिया
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना राहतगढ में अप क्र. 480/19 धारा 392,394 भादवि की धाराओं में मामला दर्ज किया गया
वरदारत के खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना विक्रम सिंह और एसडीओपी राहतगढ ने मामलें की गंभीरता से लेकर टीम गठित कराई जो टीम उक्त पुलिस टीम ने आरोपियों की जानकारी लगा गिरफ्तारी की
आरोपी क्रमशः
1. विपिन विश्वकर्मा पुत्र धीरज विश्वकर्मा 25 साल निवासी ब्लाक कालोनी वार्ड 01 राहतगढ,
2.संतोष सिलावट पुत्र श्यामलाल सिलावट 31 साल ब्लाक कालोनी वार्ड 01 राहतगढ
3.जयदीप उर्फ राहल अहिरवार पुत्र बाबूलाल अहिरवार 18 साल 06 माह नि, व्लाक कालोनी राहतगढ को आज दिनांक 07.12.19 को गिरफ्तार किया गया व लूटा गया माल फरियादी की एक मोटर सायकल प्लेटिना क्रं. एमपी-40- एमसी- 2093 , एक मोबाइल जिओ कंपनी का पर्स , 200 रुपये नकद , आधार कार्ड , वाहन रजिस्ट्रेशन आदि सामान को जप्त किया गया,उक्त आरोपीगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी में निरीक्षक आशीष सप्रे थाना प्रभारी राहतगढ , उनि यतेन्द्र सिंह , उनि महेन्द्र धाकड, आर 748 रुपेश साहू आर, मुन्नालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।
गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top