सागर–/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सागर शहरी क्रं.1 परियोजना में मोराजी स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान लालिमा योजना अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर एवं पास्को एक्ट कार्यषाला का भी आयोजन किया गया।
जिसमें मोराजी स्कूल के तकरीबन 200 छात्राये सम्मिलित हुई कार्यक्रम में छात्राओं की स्वास्थ्य जॉच, हीमोग्लोबिन जॉच कर मास्टर हेल्दी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे बालिकाओ को पुरूस्कार वितरण हुए कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत, परियोजना अधिकारी सोनम नामदेव, परियोजना अधिकारी विजय जैन, पर्यवेक्षक रजनी बारोलिया, वीणा स्थापक, शषि साहू, सुधीरा श्रीवास्तव, एवं महिला विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति नीरजा दुबे आदि लोग उपस्थित थे