राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन यह खिलाड़ी लेंगे भाग
सागर(मप्र)–/65 वीं राष्ट्रीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 11 से 15 दिसंबर 2019 तक संगरूर (पंजाब) में आयोजित है। जिसमें बालक /बालिका सीनियर 19 वर्ष से कम आयु के खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है जिसमें देश के 30 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशो के दल भी सम्मलित होगे जिसमें म.प्र के दल में एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र खेल परिसर सागर के 6 खिलाडी प्रदेश के दल में चयनित हुए है इन सभी खिलाडियों ने पूर्व में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर
तथा क्वालिफाई कर उच्च स्तर का प्रदर्शन किया और अपना चयन मध्य प्रदेश के दल में सुनिश्चित किया यह सभी खिलाडी मंगल सिंह यादव
एथलेटिक्स कोच के मार्गदर्शन में नियमित तकनीकि अभ्यास प्राप्त करते है।
इनकी इस उपलब्धि पर राजेन्द्र कोष्टा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सागर और संजय दादर जिला क्रीडा अधिकारी सागर एवं संगीता सिंह कवडडी कोच प्रेमनीति राय बाव्केटवाल कोच अर्जुन सिह रावत ताईक्वांडो कोच श्रीमति सीमा चक्रवर्ती वॉलीवाल कोच श्यामपाल मलखम्ब कोच श्रीमति अंजलि ठाकुर चंदन मौरे कार्यालय सहायक रंजीत बैन द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
चयनित खिलाडियों के नाम
➡️कु. अरबीना राईन 100 मीटर सीनियर
➡️कु. सुरभि कुर्मी 3 किमी पैदल चाल सीनियर
➡️ मयंक हजारी हेमर थ्रो सीनियर
➡️ राहुल पटेल 400मी हर्डर्ल्स सीनियर
➡️ अभिनंदन जैन ट्रीपल जम्प सीनियर
➡️ फलक नवाज उंची कूद सीनियर
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क 9302303212