होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर सांसद राजबहादुर सिंह की पहल/ग्राम पंचायत बदौना आदर्श ग्राम योजना में शामिल

ग्राम पंचायत बदौना सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित (सांसदों को प्रतिवर्ष 1 ग्राम पंचायत करना होता है चयनित) सागर–/सांसद सागर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

ग्राम पंचायत बदौना सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित
(सांसदों को प्रतिवर्ष 1 ग्राम पंचायत करना होता है चयनित)

सागर–/सांसद सागर राजबहादुर सिंह ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के एवं सागर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बदौना को सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित किया.
गांव के विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना(SAGY) शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को यह योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत देश के सभी सांसदों को 1 साल के लिए 1 गांव को गोद लेकर वहां विकास कार्य करना होता है. इससे गांव में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार आदि पर जोर दिया जाता है!

RNVLive

योजना में तीन बातों पर जोर दिया जाता है! यह मांग पर आधारित हो, समाज द्वारा प्रेरित हो और इसमें जनता की भागीदारी हो. इस योजना का उद्देश्य संबंधित सांसद की देखरेख में चुनी हुई ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है. इस योजना में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच में सुधार पर भी जोर दिया जाता है, यह गांव आसपास की अन्य ग्राम पंचायतों के लिए आदर्श बनते हैं. भारत सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय इसका नोडल मंत्रालय है !

आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत विकास कार्य पूरा करने के लिए कई तरह से फंड मिलते हैं, इनमें इंदिरा आवास,PMGSY और मनरेगा शामिल है. इसके अलावा सांसदों को मिलने वाला विकास फंड भी कार्यक्रम पूरा करने में मददगार है. ग्राम पंचायत भी अपने फंड का इस्तेमाल इस योजना के लिए करती हैं. कंपनियां भी कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएस आर) के जरिए इस योजना के लिए मदद देती है.

RNVLive

सांसद आदर्श ग्राम योजना में इन विकास कार्यों पर जोर
स्कूल और शिक्षा के प्रति जागरूकता
पंचायत भवन चौपाल और धार्मिक स्थल
गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक आहार की व्यवस्था
गोबर गैस के लिए सार्वजनिक प्लांट
किसानों को ड्रिप रेलीगेशन की सुविधा

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212(वाट्सअप)

Total Visitors

6188437