मोटरसाइकिल पर ढो रहा था अवैध शराब सूचना पर पुलिस ने बिछाया इस तरह जाल हुई 6 पेटी जप्त

थाना बहरोल पुलिस ने 06 पेटी देशी (लाल/प्लेन) शराब कीमती 23 हजार रुपये की पकड़ी
सागर–/आज थाना बहरोल के प्रधान आरक्षक 51 महेंद्र ,आरक्षक 1832 सुरेश को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब ले जा रहा है जो ग्राम पिपरिया इल्लाई के पास मोटरसाइकिल नम्बर MP 15 MY 4432 पर शराब ले जाते समय घेराबंदी कर पकड़ा जब आरोपी से नाम पता पूछा उसने अपना नाम पंचम पिता करोड़ी सिंह लोधी 24 साल निवासी ग्राम नीमोन का बताया उनसे कब्जे से 06पेटी (300पाव) अवैध शराब जिसमे लाल मशाला देसी 200 पाव व प्लेन देशी शराब 100 पाव कुल 54 लीटर कीमती करीब 23 हजार रुपये, मो. सा. कीमती 25 हजार रु की जप्त की अपराध क्र 127/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी संजय ऋषीश्वर के निर्देशन में शराब पकड़ने में प्रधान आरक्षक 51 महेंद्र व आरक्षक 1832 सुरेश का विशेष योगदान रहा ।

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क
हमें भेजें ख़बर 9302303212 पर

Scroll to Top