सागर कांग्रेस का दीपावली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न/कार्यक्रम में संगठन से जुड़ी यह चर्चाएं भी हुई !

कांग्रेस जन का दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ
सागर –/कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दीपावली मिलन कार्यक्रम और कांग्रेस की मजबूती तथा व्यापक जनसमर्थन हासिल करने तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा वचन पत्र में किए गए वायदों को पूरा करने पर उनका आभार व्यक्त किया गया।

इस कार्यक्रम में आगामी समय में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी की विजय दिलाने के प्रयासों और पार्टी सदस्यता के व्यापक स्तर पर सक्रिय बनाने हेतु प्रयासों पर विचार हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधु सिलाकारी में की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की आज मध्यप्रदेश में सांसदों की संख्या 29 में से 28 है जो भाजापा से निर्वाचित हुए हैं लेकिन वे प्रधानमंत्री मोदी के सामने मौन धारण किए हुए हैं इन सब बातों का जवाब मध्य प्रदेश की जनता आने वाले पंचायत चुनाव में एवं नगरी निकाय चुनाव में देगी केंद्र को चाहिए कि वह मध्य प्रदेश के हिस्से की राशि जारी करें जिस प्रकार पूर्व में माननीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जीने मध्यप्रदेश में किसानों के ऊपर आपात स्थिति आई थी जब जारी की थी कार्यक्रम को संबोधित आयोजक मुकुल पुरोहित ने कहा कि हमारे सामने स्थानीय निकाय चुनाव की चुनौती है इस चुनौतीपूर्ण कार्य को हमें एक जुट होकर कांग्रेस पार्टी की विजय हेतु तत्परता से जुड़ना होगा आज मुख्यमंत्री द्वारा शहर की पेयजल की व्यवस्था को स्थाई रूप से हल करने के लिए राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने का जो निर्णय किया गया है उसे आमजन में खुशी व्याप्त है नगर निगम द्वारा जो स्वच्छ अभियान चलाया जा रहा है पूज्य महात्मा गांधी की150वी जयंती पर हम सब हिस्सेदारी करे वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी वचन पत्र में किए वायदों को पूरा करने में प्राण प्राण से लगे हुए हैं कांग्रेस जन उनका इस कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हैं साथ ही कहा कि यदि प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जिला प्रशासन के किसी भी विभाग के अधिकारी कांग्रेसजनों अथवा आम नागरिकों के पक्ष में कार्य करने में हीला हवाली या सहयोग न करें तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उनके दफ्तर के सामने कांग्रेस जन इकट्ठे होकर प्रदर्शन करेंगे या उनका पुतला जलाएंगे साथ ही जो प्रशासनिक कमेटियां विभागों की बनाई जा रही हैं उनमें वार्ड ,मंडल, ब्लॉक तथा सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के नाम सामूहिक मीटिंग में तय करके सरकार के पास या प्रभारी मंत्री के माध्यम से जाना अनिवार्य किया जाना चाहिए सागर विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नेवी जैन ने कहा कि हमें आगामी समय पार्टी की सदस्यता अभियान को गति देने विशेष प्रयासों की जरूरत है। मधु सिलाकारी ने कहा कि वर्तमान समय में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है हमें उस माहौल को बरकरार रखना होगा उपचुनाव में पार्टी की विजय इस बात का सबूत है।कार्यकारी अध्यक्ष शौकत अली ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थानीय जिम्मेदारी सौंपने का काम शुरू करने की बड़ी जरूरत है,, कार्यक्रम का संचालन राम कुमार पचौरी एवं आभार मुकुल पुरोहित ने माना इस अवसर पर निम्नलिखित लोग उपस्थित थे,,,
वरिष्ठ नेता विमल जैन,पूर्व पार्षद द्वय श्यामजी दुबे, उमर खान, रवि यादव,योगराज, राजकुमार कोरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी, सुल्तान कुरेशी, पदम जैन, कांग्रेस प्रवक्ता देवेन्द्र, फुसकेले,जतिन चौकसे, सेवादल अध्यक्ष (महिला)हेम कुमारी, उत्तम तायड़े, मार्शल खान,राजू यादव,राकेश सरवैया,पंकज सिंघई, मधुर पुरोहित, राहुल खरे, एजाज हुसैन गौरव कटारे, युवराज कोरी,अजय दुबे, अभय दीक्षित, कार्तिकेय रोहन, दानिश तिवारी, शैलेष अकेला,नरेश बाल्मीकि,एजाज़ हुसैन राइन, राकेश सरवैया, पप्पू करोसिया,अभिनाश गोहत, रानू पठान,सल्लू पठान सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क सागर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top