होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर काँग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने माथा टेक अमन चेन के लिए अरदास की

श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर मप्र कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने श्री गुरुद्वारा पर पहुँच कर माथा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Updated on:

| खबर का असर

श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर मप्र कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने श्री गुरुद्वारा पर पहुँच कर माथा टेकाकर प्रदेश में शाँति, सौहाद्र के लिए अरदास की

मप्र(सागर)–/ सिख धर्म के संस्थापक संत गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भगवान गंज स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब चौवर से सेवा करते हुए प्रदेश में शांति सौहाद्र अमन-चैन के लिए अरदास की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने प्रकाश पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत गुरु नानक देव जी ने मानवता की सेवा करने का जो संदेश वर्षों पहले दिया था उसका महत्व आज और बढ़ गया है उन्होंने कहा था कि सभी मनुष्य समान है चाहे वह किसी भी धर्म जाति संप्रदाय में जन्मे हो आज इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक सौहार्द स्थापित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्री चौधरी के साथ जिला शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला, युवा कॉग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान,दीप जैन, मुकेश साहू, सुनील सिंह भदौरिया आदि मौजूद थे।

RNVLive

गजेंद्र सिंह की रिपेन्ट✍️ 9302303212

 

Total Visitors

6189836