विशाल धार्मिक आयोजन संत समागम के लिए सागर पुलिस ने किया रूट इस प्रकार

दिनाक 14.11.19 से 22.11.19 तक मोतीनगर थाना क्षेत्रांतर्गत धर्मश्री रजौआ मार्ग पर स्थित बालाजी मदिर में भागवत कथा एवं प्रवचन तथा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाना है।
मप्र(सागर)–/इस धर्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या होनी हैं। श्रद्धालुआ की सुविधा को देखते हुये पुलिस ने कनेरादेव मार्ग से लेकर मोतीनगर तिराहे तक विभिन्न रूट डायवर्शन और पार्किंग व्यवस्थाएं की है मख्य कार्यक्रम का समय प्रतिदिन 01 बजे से लेकर 05 बजे शाम तक हैं जो कि भागवत कथा का रहेगा एवं शाय:काल 07 बजे से लेकर 1030 बजे तक का जो कि
सगीत संध्या भजन का रहेगा कमेटी द्वारा पुलिस विभाग को बताया गए अनुसार ट्रैफिक DSP संजय खरे ने एक मैप बनाया हैं जिसके आधार पर रूट इस प्रकार रहेगा

उक्त परिस्थितियों को देखते हुये
व्यवस्थायें निम्नानुसार है:-
▶️1 ऐसे दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन जो कि कनेरादेव पुल होते हुये बालाजी मंदिर की तरफ आ
रहे हैं। वे वाहन मंगलगिरी वाले रास्ते से मंगलगिरी पहाड़ी पर उपर न चढते हये मुख्य मार्ग से 100 माटर
दूरी पर दायें तरफ के खुले हये मैदान पर पार्क किये जायेगें। इसी मार्ग पर व्हीआईपी वाहन जिनमें पास
लगे हुये है। वह वाहन भी इसी मार्ग से प्रवेश करेंगे किन्त यह वाहन मंगलगिरी पहाडी के उपर पाक किय
जायेगें। ऐसे वाहनों की संख्या लगभग 50 वाहनों की रहेगी।
▶️2 इसी मार्ग पर कनेरादेव से मंगलगिरी तिराहा के आगे बायें ओर नाले के आगे से आवासीय कालोनी
की ओर जो मार्ग जा रहा है इस मार्ग में मात्र दो पहिया वाहन ही प्रवेश कर पायेगें यहाँ से मात्र इस
कालोनी के रहवासी लोगों के चार पहिया वाहन को प्रवेश की अनुमति रहेगी (कालोनी के रहवासी मित्रों
रिश्तेदारों के चार पहियहा वाहन इस मार्ग से प्रवेश नहीं करेगें अगर उन्हें आना है तो वह उपरोक्त मार्ग से
ही याहन पार्क करके आवागमन करेगें)
▶️3 मोतीनगर क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये अगर वह ट्रेक्टर या बसों से आ रहे है तो उन्हें
अपने वाहन देशी शराब दुकान के सामने मैदान में वाहन पार्क करने पडेगें। ट्रेक्टर एवं बसों को इसके आने
के अनुमति नहीं रहेगी किन्तु अन्य चार पहिया एवं दो पहिया वाहन इस मार्ग से आगे यढते हुये धर्मश्री
रजौआ मार्ग में आगे आवेगें एवं इस मार्ग दो पार्किगें निर्मित की गयी है पहली पार्किंग इस मार्ग में मुख्य
मार्ग से 100 मीटर आगे बायें तरफ स्थित बीडी ब्रांच के गोदाम स्थित मैदान में की जायेगी इस पार्किंग के
भर जाने पर इसी मार्ग पर इस पार्किंग से 100 मीटर आगे रजीआ मार्ग के पहले दाहिनी तरफ स्थित
खाली मैदान पर पार्क किये जावेगें।
▶️4 अर्जनी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को जिसमें ट्रेक्टर बसें दो पहिया एवं चार पहिया वाहन होगें उन्हें
अपने वाहन इसी मार्ग पर स्थित पार्किंग में खड़े करने होगें वह इस मार्ग से आगे बालाजी मंदिर तरफ नहीं
आ पावेगें।
नोट– तिली तिराहे से मोतीनगर तिराहे तक के मार्ग में भारी वाहनों का प्रवेश भी रहता है अतः
उक्त प्रवेश में भीड को देखते हुये प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार भारी वाहनों को प्रवेश पर
रोकने व छोडनेे की जबाबदारी रहेगी वह आवश्यकतानुसार समय-समय पर स्थिति को देखते
हुये वाहनों को बाहर निकालेगें।

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top