प्रदेश में तेंदुओं के शिकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वन विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने 21 नवंबर को गायत्री मंदिर के नजदीक से आठनेर जिला बैतूल निवासी सतपाल विश्वकर्मा को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया था
भोपाल–/वन विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सतपाल के बयान और निशानदेही पर गुरुवार को वन विभाग की उड़न दस्ता टीम ने अलकनंदा कॉम्प्लेक्स से रितेश को गिरफ्तार किया है। टीम ने रितेश के पीछे मुखबिर लगाए थे। जिन्होंने रितेश के घर से निकलते ही टीम को अलर्ट किया।
रविंद्र सक्सेना सीसीएफ भोपाल, डीएफओ एचएस मिश्रा, एसडीओ सुनील भारद्वाज के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता रेंजर आरके चतुर्वेदी, वनपाल मेहबूब मोहम्मद खान, वनरक्षक यशवंत सिंह परिहार, नागेंद्र मिश्रा, शारदा सिंह परिहार, चंद्रिका कटारे, भीमसिंह सहित टीम के अन्य सदस्यों ने अलकनंदा कॉम्पलेक्स में प्रवेश करने से पहले ही रितेश को हिरासत में ले लिया। रितेश को उड़नदस्ता रेंज ऑफिस ले जाकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। बयान के बार रितेश को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। रितेश शाहपुरा में ओरामॉल के नजदीक स्थित महाकाली सोसायटी में रहता है। उसकी स्कूटर को भी राजसात कर लिया गया है।
गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212