मप्र के इस जिले में पकड़ा गया दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहासांप अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़
मप्र (विदिशा)–/पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री विनायक वर्मा को जयें मुखबिर के सूचना मिली कि गुलगांव
थाना सांची तरफ से पारदी समाज का एक व्यक्ति खंडवा तरफ के अपने रिश्तेदारों पारदी समाज के व्यक्तियों के पास से दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहा सांप रेड सेंड बोया चकलोन को लेकर विदिशा तरफ से चंगीराम पारदी को बेचने आया है। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्राइम ब्रांच प्रभारी बी. ड़ी वीरा को बताते हुये इस सूचना पर कार्य करने के लिये निर्देश दिये। के.एल. बंजारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक बी. बी. शर्मा के मार्ग दर्शन मे आज दिनांक को क्राइम ब्रांच प्रभारी बी डी वीरा को सूचना दी की गुलगांव के चंगीराम पारदी को दुर्लभ प्रजाति का सर्प चकलोन (रेड सेंड बोया ) सुभाष पारधी भीलखेड़ी थाना पिपलोद जिला खंडवा से विदिशा मे देने के लिए आने वाला है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी बी.डी. वीरा प्र.आर. 84 पवन जैन आरक्षक महेश तिवारी, आर. सचिन आरक्षक कुलदीप ,आर.नारायण एवं थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक को साथ लेकर रंगाई पुलिया के पास पहुंचे तो पुलिस को दूर से देखकर चंगी राम पारधी नदी का सहारा लेकर भाग गया मौके से सुभाष पारदी पिता सुधाकर पारदी उम्र 24 वर्ष निवासी भीलखेड़ी थाना पिपलोद जिला खंडवा को पकड़ा उसके पास एक सफेद रंग की मिली जिसमें दुर्लभ प्रजाति का सर्प दो मुंह वाला चकलोन (रेड सैंड बोया) मिला जिसकी लंबाई करीब 45 इंच वजन करीब ढाई किलो था जिसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत उसे मौके से गिरफ्तार किया गया यह दुर्लभ प्राणी मलेशिया, नेपाल, चाइना एवं दक्षिण एशियाई देशो में बेचा जाता है इस सर्प मे औषधि गुण पाए जाते हैं एवं शारीरिक शक्ति के लिए इसका उपयोग किया जाता है एवं किया जाता हैं एवं घर में सुख शांति समृद्धि के लिए इसे घर में भी रखा जाता है इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 5 करोड़ है एवं इसमें वजन के अनुसार इसकी कीमत बढ़ती रहती है तथा इस दो मुंहा सांप को वैज्ञानिक भाषा में (रेड सैंड बोया) कहा जाता है इस सांप से जुडी बात है कि इससे शारीरिक शक्ति बढ़ती है खतरनाक बीमारी से छुटकारा मिलता है कुछ लोग इस दो मुहा सांप को गुड लक बताकर घरों में भी रखते हैं आरोपी को पकडा गया है और कल न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जावेगा एस काम में पुलिस स्टाप निरी. बी.डी वीरा थाना प्रभारी कोतवाली निरी. जयपाल इनवाती,उनि. संतोष वर्मा,उनि.एम.एल.डोडियार,प्र.आर.84 पवन जैन,आर.599 सचीन ,आर.60 कुलदीप,आर.655 महेश
तिवारी,आर.365 हरकिशन,आर.14 संजय तिवारी,आर.744 विजय गुप्ता,आर.127 नारायण की
सहरानीय भूमिका रही पुलिस टीम को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत करने कि घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।